'मुझे मजबूर मत करो', अपनों की हरकत से परेशान एकनाथ शिंदे ने और क्या चेतावनी दी?
Eknath Shinde warns Shiv Sena leaders: बीते कुछ समय में दो बड़े विवादों से शिवसेना की छवि को नुकसान पहुंचा. एकनाथ शिंदे ने अब अपनी पार्टी के नेताओं को चेतावनी दी है, साथ में नसीहत भी.

शिवसेना (शिंदे गुटे) के कई नेता हाल के कुछ समय में अलग-अलग तरह के विवादों में पड़ते दिखे. अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने अपने नेताओं को कड़ी चेतावनी दी है. एकनाथ शिंदे ने इन नेताओं से कहा है कि वो कार्रवाई करने के लिए मजबूर न करें.
एकनाथ शिंदे ने सोमवार, 14 जुलाई को दादर में पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अपने मंत्रियों को भी सलाह दी कि वो सफलता को अपने सिर पर हावी न होने दें. उन्होंने आगे कहा,
सार्वजनिक जीवन अनुशासन की मांग करता है. हमें इसे बनाए रखना चाहिए. मैं आप सभी से अनुशासन और जवाबदेही की अपेक्षा करता हूं... कुछ मंत्रियों को जनता के विरोध के कारण इस्तीफा देना पड़ा. मुझे अपने ही परिवार के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करना पसंद नहीं है. लेकिन मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर न करें.
एकनाथ शिंदे ने अपने पार्टी सहयोगियों से अपील की कि वो गैर-जरूरी मामलों पर ऊर्जा बर्बाद ना करें और 'कम बोलें, ज्यादा काम करें' की संस्कृति को अपनाएं. हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बॉस की तरह व्यवहार नहीं करता. मैं गुस्सा नहीं होता. मैं एक कार्यकर्ता की तरह काम करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप भी एक कार्यकर्ता की तरह व्यवहार करें.’
एकनाथ शिंदे ने 14 जुलाई को शिवसेना नेताओं से जुड़े विवादों का भी जिक्र किया. बोले कि शिवसेना के नेता के तौर पर, उन्हें अपनी पार्टी के सदस्यों की हरकतों पर लोगों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ता है. एकनाथ शिंदे ने कहा,
शिवसेना नेताओं के विवादलोग आप पर उंगली नहीं उठाते. वो मुझ पर उंगली उठाते हैं. वे मुझसे पूछते हैं- ‘आपके विधायक क्या कर रहे हैं?’ आप सभी मेरे लोग हैं. हम एक परिवार हैं. आपकी बदनामी मेरी बदनामी है.
बीते कुछ समय में दो बड़ी घटनाओं से शिवसेना की छवि को नुकसान पहुंचा. हाल ही में बुलढाणा के विधायक संजय गायकवाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें वो ‘बासी भोजन’ परोसे जाने पर आकाशवाणी MLA कैंटीन के मैनेजर को गाली देते, थप्पड़-घूंसे मारते दिखे.
बाद में संजय गायकवाड़ ने कोई अफसोस तो नहीं जताया. ये ज़रूर बोल दिया कि अगर ऐसी घटना दोबारा हुई, तो वो भी अपनी हरकतें दोहराने से नहीं हिचकिचाएंगे. उनके इस काम से न सिर्फ विपक्षी नेता, बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी नाराज़ हुए थे.
ये भी पढ़ें- गायकवाड़ ने जिसे मारा, उसका लाइसेंस रिपोर्ट आने से पहले ही कैंसिल
संजय गायकवाड़ के वायरल वीडियो का तूफान शांत भी नहीं हुआ था कि एक और घटना घट गई. एक वायरल वीडियो में शिवसेना मंत्री संजय शिरसाट अपने बेडरूम में बैठे नज़र आ रहे हैं. उनके पास कथित तौर पर नोटों के बंडलों से भरा एक बैग रखा था. जबकि उन्हें आयकर विभाग का नोटिस मिला था. ये नोटिस उनकी घोषित संपत्ति में बढ़ोतरी के लिए उन्हें मिला था.
वीडियो: कुणाल कामरा-एकनाथ शिंदे विवाद पर कंगना रनौत का आया बयान, BMC की कार्रवाई पर क्या बोलीं?