The Lallantop
Advertisement

बैंड बाजा बज रहा था, पंडित जी मंत्र पढ़ रहे थे, तभी पहुंच गई ED की टीम, दूल्हा मंडप से उठकर नौ-दो ग्यारह हो गया

Jaipur के एक होटल में ED की टीम पहुंची थी. दूल्हा Mahadev Betting App Case में वांटेड. उसने ईडी की टीम को चकमा दिया और मंडप से ही फरार हो गया.

Advertisement
Jaipur Marriage ED Raid
दुल्हा मंडप छोड़कर भाग गया. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
विशाल शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
3 जुलाई 2025 (Published: 03:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के जयपुर में एक फाइव स्टार होटल में बैंड-बाजा बज रहा था. एक जोड़े की शादी होनी थी. मंडप सजकर तैयार था. दूल्हा मंडप में बैठा और पंडित जी ने मंत्र पढ़ना शुरू किया. तभी लड़के को अपने सामने कुछ ऐसा दिखा कि उसने ‘आव देखा न ताव’, मंडप से उठा और ‘पांव सिर पर रखकर’ वहां से भाग खड़ा हुआ. वहां मौजूद मेहमानों को समझ ही नहीं आया कि हुआ किया. 

मामला फेयर माउंट फाइव स्टार होटल का है. जिस लड़के की शादी हो रही थी, उसका नाम सौरभ आहूजा है. वो महादेव बेटिंग ऐप मामले में वांटेड है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सूचना मिली थी कि सौरभ चोरी छिपे शादी कर रहा है. फिर क्या था, वो भी अपनी पूरी टीम के साथ ‘बिन बुलाए बाराती’ बनने पहुंच (Jaipur Marriage ED Raid) गए.

महादेव बेटिंग ऐप के तीन आरोपी पकड़े गए

ED की टीम ने सौरभ को पकड़ने के लिए होटल पर छापा मारा. ED ने योजना बनाई थी कि वो सौरभ के फेरे होने के बाद उसे पकड़ेंगे. लेकिन टीम जैसे ही होटल में पहुंची, दूल्हे को इसकी भनक लग गई. इसके बाद वो मंडप से फरार हो गया. इसी मामले के तीन आरोपियों को ED ने उसी जगह से पकड़ लिया. इसके बाद दुल्हन और अन्य मेहमानों को पूरे मामले का पता चला. तीनों को आगे की पूछताछ के लिए प्लेन से रायपुर ले जाया गया है. 

ED की टीम ने दुल्हन से भी पूछताछ की. लेकिन उन्हें कुछ खास पता नहीं चला. इसके बाद उन्होंने दूल्हा और दुल्हन के परिवार के लोगों से भी पूछताछ की. 

ये भी पढ़ें: कौन है महादेव ऐप का मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर, जिसे अब दुबई से भारत लाया जाएगा?

क्या है पूरा मामला?

ऑनलाइन सट्टेबाज प्लेटफॉर्म महादेव बेटिंग ऐप के जरिए करोड़ों रुपये का अवैध लेन-देन हुआ था. इसी मामले में ED की टीम जयपुर पहुंची थी. भोपाल के रहने वाले सौरभ पर आरोप है कि उसने इस सट्टेबाजी गिरोह को जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए. इस मामले के मुख्य आरोपी की शादी दुबई में हुई थी. सौरभ पर इस शादी के लिए एक प्राइवेट प्लेन और अन्य जरूरी सामानों की व्यवस्था कराने के भी आरोप हैं.

वीडियो: महादेव बेटिंग ऐप केस में एक्टर साहिल खान अरेस्ट, कौन से गंभीर आरोप लगे हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement