The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • EC Notice Tejashwi Yadav Two EPIC Number NDA demands FIR Bihar elections

क्या तेजस्वी यादव के पास दो-दो वोटर कार्ड हैं? चुनाव आयोग ने मांग लिया पहचान पत्र

ECI Notice to Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव के आरोपों के एक दिन बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है. इस नोटिस में चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव से उस मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) की जानकारी मांगी है, जो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया था.

Advertisement
EC Notice Tejashwi Yadav
चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है. (फोटो- PTI)
pic
हरीश
3 अगस्त 2025 (Updated: 3 अगस्त 2025, 08:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव को एक नोटिस भेजा है. आयोग ने तेजस्वी यादव से उस मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) को जमा करने के लिए कहा है, जो उन्होंने 2 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने दावे के समर्थन में दिखाया था. उन्होंने दावा किया था कि उनका EPIC नंबर (मतदाता पहचान पत्र संख्या) बदल दिया गया है. वहीं, आयोग का कहना है कि उसे नहीं लगता तेजस्वी के दिखाए गए वोटर आईडी का EPIC नंबर ‘आधिकारिक रूप से जारी' किया गया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी के आरोपों के एक दिन बाद यानी रविवार, 3 अगस्त को चुनाव आयोग ने उन्हें एक नोटिस भेजा. आयोग ने अपने नोटिस में कहा,

जांच के बाद पाया गया कि आपका नाम पोलिंग स्टेशन नंबर 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन) के सीरियल नंबर 416 पर दर्ज है. जिसका EPIC नंबर RAB0456228 है. आपके प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से आपका EPIC नंबर RAB2916120 है. शुरुआती जांच के मुताबिक, ये नंबर (RAB2916120) आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया लगता है. इसलिए, आपसे अनुरोध है कि आप प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताए गए EPIC कार्ड (मूल प्रति के साथ) की डिटेल्स दें, ताकि इसकी गहराई के साथ जांच की जा सके.

tejashwi yadav
चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है.
Tejashwi Yadav ने क्या कहा था?

RJD नेता तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त को आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उनका EPIC नंबर बदल दिया गया है. तेजस्वी ने इसे साजिश बताया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था,

"अगर मेरा EPIC नंबर बदला जा सकता है, तो फिर कितने लोगों के EPIC नंबर बदले गए होंगे? यही सवाल हम चुनाव आयोग से पूछ रहे हैं. यह वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काटने की साज़िश है..."

EPIC नंबर एक यूनिक कोड होता है जो हर मतदाता को दिया जाता है. यही वोटर की पहचान मानी जाती है. अगर इसमें कोई फेरबदल होता है, तो मतदाता की वैधता पर सवाल खड़े हो सकते हैं.

इससे पहले तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट से उनका नाम काट दिया है. 1 अगस्त को चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया. इसी के बाद RJD नेता तेजस्वी ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उनके यहां BLO आई थीं और उन्होंने वेरिफिकेशन का काम किया था. इसके बावजूद वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है.

तेजस्वी यादव के आरोपों पर चुनाव आयोग ने अपनी सफाई दी. चुनाव आयोग ने बूथ लिस्ट जारी की और दिखाया कि 416वें नंबर पर तेजस्वी यादव का नाम और साथ में उनकी तस्वीर भी चस्पा है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: वोटर वेरिफिकेशन पर चुनाव आयोग के खिलाफ क्या बोले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव?

Advertisement