The Lallantop
Advertisement

चलती ट्रेन में नहीं चढ़ पाया कुत्ता, प्लेटफॉर्म से नीचे गिरा, अधिकारी ने बताई उसके बाद की कहानी!

Jhansi रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन के नीचे पालतू कुत्ता आ गया. जब उसका मालिक उसे ट्रेन में चढ़ाने की कोशिश कर रहा था, तो ये हादसा हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Dogs Slips under Train, Jhansi
ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिरा कुत्ता. (X @trainwalebhaiya)
pic
मौ. जिशान
3 अप्रैल 2025 (Updated: 3 अप्रैल 2025, 10:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने पालतू कुत्ते को ट्रेन पर चढ़ाने की कोशिश करता है, लेकिन कुत्ता ट्रेन के नीचे गिर जाता है. यह घटना उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि  नीले टी-शर्ट और जींस में एक शख्स अपने गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते को तेज़ी से चल रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ाने की कोशिश कर रहा है, ताकि वह खुद भी ट्रेन में चढ़ सके.

जैसे ही ट्रेन की रफ्तार बढ़ती है, कुत्ता घबराया हुआ दिखता है और ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन वो खुद को संभाल नहीं पाता. इसी दौरान कुत्ता प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गिर जाता है. मालिक के हाथ में केवल कुत्ते का पट्टा रह जाता है. ये देखकर प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री मदद के लिए दौड़ते हैं, लेकिन जिसका कुत्ता था, वो बेबस खड़ा रहता है.

गनीमत रही कि इस हादसे में कुत्ते की जान बच गई. इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS) ऑफिसर और झांसी डिवीजन के सीनियर ऑपरेशन मैनेजर (DOM) (कोचिंग) जे. संजय कुमार ने एक्स पर बताया कि यह घटना झांसी रेलवे स्टेशन की है. उन्होंने जानकारी दी कि,

कुत्ता सुरक्षित है. ट्रेन रोक दी गई और कुत्ते को बचा लिया गया. कुत्ते कई लोगों के लिए परिवार के सदस्य या उससे भी बढ़कर होते हैं. कुत्ते को खोने से बेहतर है कि फर्स्ट एसी का टिकट खो दिया जाए.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक तरफ जहां लोग कुत्ते की सलामती को लेकर टेंशन में दिखे, तो कई लोग मालिक की हरकत पर गुस्सा हैं. एक यूजर ने लिखा IRTS ऑफिसर से पूछा, "क्या कुत्ते के मालिक पर कोई एक्शन लिया गया है?" इस पर ऑफिसर ने जवाब दिया कि इसके बारे में चेक करना होगा.

Dog slipped under train
सोशल मीडिया पर मालिक पर भड़के लोग. (X)

एक अन्य यूजर ने कहा कि ट्रेन के स्टाफ के लिए दुआ करें जिन्होंने ट्रेन को रोक लिया. 

एक यूजर ने लिखा कि किस्मत से कुत्ता बच गया है, लेकिन इस घटना के बाद मालिक के पास इस कुत्ते को पालने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए. कुछ यूजर्स ने एनिमल्स के लिए काम करने वाली संस्था पेटा से भी इसकी शिकायत की है.

वीडियो: Sanjay Singh का तगड़ा भाषण, Waqf Bill 2025 पर सरकार को घेरा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement