The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • delhi loan crime man kills co worker for not giving rs 10 thousand loan

साथ काम करने वाले से 10 हजार उधार मांगे, नहीं दिया तो मारकर सेप्टिक टैंक में फेंक दिया

26 जुलाई को महरौली पुलिस स्टेशन में सीता राम की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जांच के दौरान फार्म हाउस के सेप्टिक टैंक से सीता राम की लाश मिली. सीता राम की लाश मिलने के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची. जांच में सीसीटीवी फुटेज से लेकर कॉल रिकार्ड्स तक निकलवाए गए.

Advertisement
delhi loan crime man kills co worker for not giving rs 10 thousand loan
दिल्ली पुलिस ने आरोपी की कॉल ट्रेस कर उसे पकड़ लिया (PHOTO-Aajtak)
pic
मानस राज
28 जुलाई 2025 (Published: 12:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के छतरपुर में एक फार्महाउस पर 42 साल के एक आदमी की हत्या कर दी गई. आरोप है कि उसी फार्महाउस में काम करने वाले ने एक साथी ने उसकी हत्या कर दी. और हत्या की वजह है महज 10,000 रुपये कर्ज न देना. क्या है पूरा मामला, विस्तार से समझते हैं.

उधार नहीं दिया तो मार दिया

दिल्ली के छतरपुर में एक फार्महाउस है. यहां 42 साल के सीता राम पिछले 10 साल से काम करते थे. इसी फार्महाउस में आरोपी चंद्रप्रकाश भी ड्राइवर का काम करता है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी चंद्रप्रकाश ने सीता राम से 10 हजार रुपये उधार मांगे. लेकिन सीता राम ने उसे उधार नहीं दिया. इसके बाद चंद्रप्रकाश ने कथित तौर पर सीता राम को मार कर सेप्टिक टैंक में फेंक दिया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 26 जुलाई को महरौली पुलिस स्टेशन में सीता राम की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जांच के दौरान फार्म हाउस के सेप्टिक टैंक से सीता राम की लाश मिली. सीता राम की लाश मिलने के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची. जांच में सीसीटीवी फुटेज से लेकर कॉल रिकार्ड्स तक निकलवाए गए. इस दौरान पुलिस ने देखा कि फार्महाउस पर बीते 7 सालों से ड्राइवर का काम करने वाला चंद्रप्रकाश गायब है. पुलिस ने उसके फोन को ट्रैक करना शुरू किया. मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ दिल्ली अंकित चौहान ने बताया,

सीता राम फार्महाउस में सहायक के रूप में काम करता था और घटना वाली रात अकेला था, क्योंकि मालिक दिल्ली से बाहर गया हुआ था. 26 जुलाई की सुबह, कर्मचारियों ने फार्महाउस के दरवाजे खुले पाए और सीता राम गायब था. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद, उसका शव फार्महाउस के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया.

पुलिस ने अपनी तलाश तेज की और चंद्रप्रकाश को द्वारका के पालम में ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में चंद्रप्रकाश ने कबूल किया है कि उसने सीता राम से 10 हजार रुपये मांगे थे. ना देने पर उसने हथौड़े से मार कर उसकी हत्या कर दी. बाद में लाश को सेप्टिक टैंक में छुपा दिया.

वीडियो: रांची में पुलिस स्पेशल ब्रांच के ड्राइवर ने पत्नी और बच्चों को हथौड़े से मार दिया

Advertisement