The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi Covid 60 year old woman dies Covid cases cross 3395 in india Kerala

कोविड-19 से दिल्ली में एक महिला की मौत, राजधानी में कुल नए मामले 294 हुए

Covid Cases in India: भारत में नए मामले ज़्यादातर केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु और दिल्ली से सामने आए हैं. हालांकि, ज़्यादातर मामले हल्के हैं. अब दिल्ली से एक मौत की ख़बर भी आई है.

Advertisement
Covid Cases in India
भारत में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 2710 हो गई है. (फ़ोटो- AFP)
pic
हरीश
31 मई 2025 (Published: 02:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में कोविड-19 से 60 साल की एक महिला की मौत हो गई है. इस साल राजधानी में कोविड-19 से ये दूसरी मौत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़, 30 मई तक दिल्ली में कुल 294 नए मामले सामने आए हैं. अकेले शुक्रवार, 30 मई को 56 नए मरीज बढ़े हैं. देश में कोविड के कुल मामलों की संख्या 3395 हो गई है. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया कि जिस महिला की मौत हुई, उसे पेट की सर्जरी के बाद आंत से जुड़ी कोई समस्या भी थी.

भारत में नए मामले ज़्यादातर केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु से सामने आए हैं. हालांकि, ज़्यादातर मामले हल्के हैं. बताते चलें, एशिया के कई देशों में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. भारत में भी बढ़ोतरी दिख रही है.

covid cases in india
भारत में एक्टिव मामलों की संख्या.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये बढ़ोतरी ख़ासकर कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते हो रही है. एशियाई देशों में स्वास्थ्य अधिकारियों ने जिन वेरिएंट की सीक्वेंसिंग की गई है, वे LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के हैं.

विशेषज्ञ के अनुसार, JN.1 वेरिएंट ज्यादा संक्रामक है और इम्युनिटी को चकमा दे सकता है. JN.1 वेरिएंट ओमिक्रॉन का ही एक रूप है. इसलिए, कोविड की वैक्सीन इस वायरस के ख़िलाफ़ अच्छी इम्यूनिटी देती है.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 के नए वेरिएंट पर कितनी असरदार है वैक्सीन?

कोरोना वायरस के JN.1 वेरिएंट के लक्षण

विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोनावायरस के JN.1 वेरिएंट के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. लेकिन, इससे घबराने की ज़रूरत नहीं है. पहले भी कोरोना वायरस के अलग-अलग वेरिएंट और स्ट्रेन आए हैं. ये उन्हीं का एक और म्यूटेटेड वेरिएंट है (म्यूटेशन यानी वायरस के जीन में बदलाव). इस वजह से ये वायरस बहुत तेज़ी से फैलकर लोगों को संक्रमित कर रहा है.

मगर इसकी गंभीरता काफ़ी कम है. मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती करने की ज़रूरत भी न के बराबर पड़ रही है. इसके लक्षणों में शामिल है- सर्दी, खांसी, ज़ुकाम, तेज़ बुखार. कुछ लोगों की सांस फूल सकती है. छाती में दर्द भी हो सकता है.

हालांकि, जिन लोगों की इम्यूनिटी कमज़ोर हो चुकी है. जो बड़े-बुज़ुर्ग कोविड-19 के ज़्यादा रिस्क पर हैं. उन्हें सलाह है कि वो कोविड-19 वैक्सीन का बूस्टर डोज़ ज़रूर लगवाएं.

वीडियो: सेहत: हर कुछ वक्त में फिर क्यों फैलने लगता है कोविड-19?

Advertisement