The Lallantop
Advertisement

सीएम रेखा गुप्ता के बंगले के रेनोवेशन में कितना खर्च होगा? AAP 'मायामहल' बता रही

Delhi में PWD ने 60 लाख रुपये की लागत का एक टेंडर नोटिस जारी किया है. CM Rekha Gupta के नए सरकारी आवास राज निवास मार्ग पर बंगला नंबर 1 में रेनोवेशन, खासकर इलेक्ट्रिकॉनिक्स के लिए यह टेंडर निकाला गया है.

Advertisement
Delhi CM Rekha Gupta, Rekha Gupta, Mayamahal, Sheesh Mahal, Rekha Gupta House
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को दो सरकारी बंगले आवंटित हुए हैं. (PTI)
pic
मौ. जिशान
2 जुलाई 2025 (Published: 08:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में राजनीति का पारा इस बार गर्मी से नहीं, बल्कि एसी, झूमर, टीवी, फैन और ओटीजी से चढ़ा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नए सरकारी आवास पर 60 लाख रुपये के रेनोवेशन खर्च को लेकर सियासी तकरार अपने चरम पर है. जहां आम आदमी पार्टी (AAP) इस खर्च को 'मायामहल' करार देकर सरकार पर हमलावर है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) इसे 'जरूरी सुविधाएं' बता रही है.

राजधानी के आधिकारिक सीएम आवास पर कहानी पलट गई है. पहले BJP पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले को 'शीशमहल' बताकर तंज कसती थी, अब सीएम रेखा गुप्ता के बंगले के प्रस्तावित रेनोवेशन के बहाने यही मौका AAP को मिल गया है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग (PWD) ने एक टेंडर नोटिस जारी किया है. सीएम रेखा गुप्ता के नए सरकारी आवास राज निवास मार्ग पर बंगला नंबर 1 में रेनोवेशन, खासकर इलेक्ट्रिकॉनिक्स के लिए यह टेंडर निकाला गया है.

रेखा गुप्ता को दो बंगले- 1 और 2 आवंटित किए गए हैं. बंगला नंबर 1 उनके रहने के लिए है, जबकि बंगला नंबर 2 कैंप ऑफिस के काम आएगा. 28 जून को जारी टेंडर की लागत 60 लाख रुपये बताई जा रही है. 4 जून को टेंडर के लिए बोली लगेगी और 60 दिन में काम पूरा हो जाएगा.

टेंडर में क्या-क्या है?

  • 5 टीवी - 9.3 लाख रुपये
  • 14 एयर कंडीशनर - 7.7 लाख रुपये
  • 23 रिमोट कंट्रोल वाले सीलिंग फैन - 1.8 लाख रुपये
  • 14 सीसीटीवी कैमरे - 5.74 लाख रुपये
  • UPS (अनइंटरप्टेबल पावर सप्लाई) - 2 लाख रुपये
  • 1 OTG (Oven Toaster Grill) - 85,000 रुपये
  • 1 ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन - 77,000 रुपये
  • 1 डिशवॉशर - 60,000 रुपये
  • 1 गैस स्टोव - 63,000 रुपये
  • माइक्रोवेव - 32,000 रुपये
  • 6 गीजर - 91,000 रुपये
  • कुल 115 लैंप, वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट और तीन बड़े झूमर - 6,03,939 रुपये

60 लाख रुपये के रेनोवेशन पर AAP पूरी तरह हमलावर हो गई है. बुधवार, 2 जून को पार्टी ने एक्स पर सीएम रेखा गुप्ता के सरकारी आवास को ‘मायामहल’ बताया है. AAP ने एक्स पर लिखा,

“CM रेखा गुप्ता के मायामहल में लगेंगे करोड़ों रुपये!! एक तरफ दिल्लीवाले तमाम मुसीबतों का सामना कर रहे हैं. सरकार की बिना सिर पैर वाली नीतियों से परेशान हैं. जनता अपने घर रोजगार को बचाने के लिए परेशान है. दिल्ली के निजी स्कूलों की बढ़ती फीस, बिजली कटौती, पानी की किल्लत, राजधानी में बढ़ते अपराध, महंगाई और बेरोजगारी से एक-एक दिल्लीवाला परेशान है.”

AAP Post
AAP ने दिल्ली सीएम आवास को बताया मायामहल. (X)

AAP ने आगे लिखा,

"ऐसे में CM रेखा गुप्ता अपने 'मायामहल' में करोड़ों रुपये लगवाकर रेनोवेशन करवा रही हैं. इस रेनोवेशन में उनके 'मायामहल' में लाखों के AC, झूमर, TV और लाइट लगाई जाएंगी. इसमें करोड़ों रुपये का खर्च होगा."

वहीं, BJP ने AAP के आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार किया. 2 जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में BJP विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिरसा ने कमरे में लगे AC की गिनती तरफ इशारा करते हुए कहा,

“(यहां) एक कमरे में 8 एसी लगा रखे हैं. मुख्यमंत्री का ऑफिस और घर है. शर्म आनी चाहिए इन बेइमानों को.”

BJP खुद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को 'शीशमहल' कहकर तंज कसती थी. केजरीवाल को 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला आवंटित किया गया था, जिसपर BJP ने काफी हल्ला काटा था. यहां तक कि BJP ने कहा था कि उनका मुख्यमंत्री इस बंगले में नहीं रहेगा. BJP ने बार-बार इसे जनता के पैसे की बर्बादी बताया था.

रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री बनने के बाद खुद कहा था,

"हम शीशमहल को म्यूजियम बनाएंगे... हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए सभी वादों को भी पूरा करेंगे. इस पद के लिए मुझे चुनने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं."

सीएम रेखा गुप्ता ने 2 जून को शालीमार बाग में पुनर्निर्मित शीशमहल का भी अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा,

"शीशमहल जो पूर्व मुख्यमंत्री ने केवल अपनी अय्याशी के लिए बनाया था, दिल्ली की जनता के खून-पसीने की कमाई के पैसे से बनाया था. एक ये शीशमहल है, जो जनता को समर्पित कर उनकी सुविधा के लिए आज दिया गया है. यह फर्क है पहले की सरकारों में और वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली में."

उन्होंने आगे कहा कि जनता के खजाने से निकला पैसा वापस जनता के खजाने में जाना चाहिए, हम इस दिशा में काम करेंगे.

वीडियो: Ahmedabad Plane Crash: Air India और Boeing के खिलाफ UK में चल सकता है केस

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement