ईरान ने बंद किया एयरस्पेस, फैसला लागू होने से ठीक पहले इंडिगो की फ्लाइट ने किया एग्जिट
US-Iran Conflict: फ्लाइटराडार24 के लाइव ट्रैकिंग डेटा से पता चला कि ये इंडिगो फ्लाइट ईरानी एयरस्पेस पर रात करीब 2:35 बजे से गुजरी. इसके ठीक बाद ईरान ने NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी कर ज्यादातर कमर्शियल फ्लाइट्स को रोक दिया.

ईरान में बढ़ते तनाव और विरोध प्रदर्शनों के बीच तेहरान ने अचानक अपना एयरस्पेस बंद कर दिया. इस बीच जॉर्जिया के त्बिलिसी से दिल्ली आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट ने NOTAM जारी होने से ठीक पहले ईरान का एयरस्पेस छोड़ा. अगर फ्लाइट कुछ समय बाद शेड्यूल होती, तो उसे उड़ने नहीं दिया जाता.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो फ्लाइट 6E1808 बुधवार, 14 जनवरी की सुबह 11:29 बजे त्बिलिसी से रवाना हुई थी. गुरुवार, 15 जनवरी की सुबह 7:03 बजे फ्लाइट दिल्ली में लैंड हुई. फ्लाइटराडार24 के लाइव ट्रैकिंग डेटा से पता चला कि ये विमान ईरानी एयरस्पेस पर रात करीब 2:35 बजे से गुजरा. इसके ठीक बाद ईरान ने NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी कर ज्यादातर कमर्शियल फ्लाइट्स को रोक दिया. केवल कुछ सीमित अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को अनुमति मिली. ईरान और इराक के ऊपर का आसमान तेजी से खाली होने लगा है.
ईरान ने इस एयरस्पेस बंदी को एक्सटेंड कर दिया है. देश में सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं. 28 दिसंबर से शुरू हुए इन विरोधों में अब तक 2,400 से ज्यादा प्रदर्शनकारी मारे जा चुके हैं. ईरान ने पहले भी इजरायल के साथ संघर्ष के दौरान अपना एयरस्पेस बंद किया था, लेकिन इस बार कोई स्पष्ट सैन्य कारण नहीं बताया गया.
इस घटना से दुनिया के एविएशन पर असर पड़ा है, क्योंकि ईरान पूर्व-पश्चिम उड़ानों का महत्वपूर्ण रूट है. इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने यात्रियों को फ्लाइट में संभावित रुकावट की चेतावनी जारी की. इंडिगो ने ट्वीट कर कहा कि ईरान के एयरस्पेस बंद होने से कुछ अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. कंपनी प्रभावित यात्रियों को रीबुकिंग या रिफंड के विकल्प दे रही है.
एयर इंडिया ने बताया कि क्षेत्र से गुजरने वाली फ्लाइट्स को वैकल्पिक रूट से भेजा जा रहा है, जिससे देरी हो सकती है. कुछ फ्लाइट्स कैंसल भी की गईं. स्पाइसजेट ने भी यात्रियों से फ्लाइट स्टेटस चेक करने और हेल्पलाइन पर संपर्क करने की सलाह दी है.
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया कि ईरान में हत्याएं रुक गई हैं और फांसी की कोई योजना नहीं है. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने व्हाइट हाउस में रिपोर्टर्स से कहा,
“मुझे पक्की खबर मिली है कि ईरान में अब कत्लेआम रुक गया है. पूरी तरह बंद हो चुका है... और किसी की भी फांसी की कोई प्लानिंग नहीं है.”
ट्रंप आगे बोले,
"अच्छे सूत्रों से मुझे ये बताया गया है. देखते हैं क्या होता है. अगर ऐसा हुआ तो हम बहुत नाराज होंगे."
ट्रंप का ये दावा ऐसे समय में आया है जब ईरान में विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम 2,586 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी ने ये आंकड़ा जारी किए हैं. प्रदर्शनों में 18,000 से ज्यादा लोग हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ें: 'राफेल' मोदी सरकार के लिए घाटे की डील? अरबों देकर भी फ्रांस के सामने हाथ फैलाना पड़ेगा!
ईरान के रक्षा मंत्री अजीज नासिरजादेह ने कहा है कि अगर देश पर कोई हमला होता है, तो ईरान खुद का बचाव पूरी ताकत से और आखिरी तक करेगा. ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कमांडर मोहम्मद पाकपुर ने अमेरिका और इजरायल पर आरोप लगाया कि वो बिना सबूत के प्रदर्शन भड़का रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका और इजरायल ही असल हत्यारे हैं. पाकपुर ने आगे कहा कि इसका उचित समय पर जवाब उन्हें मिलेगा. ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका या इजरायल हस्तक्षेप करेंगे तो निर्णायक जवाब दिया जाएगा.
वीडियो: दुनियादारी: ईरान में फांसी के फंदे तैयार! ट्रंप को मौतों के आंकड़े नहीं मिल रहे

.webp?width=60)

