The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • delhi airport Passengers stage dharna on runway after IndiGo flight cancelled

बिहार जा रहा इंडिगो विमान टेकऑफ होते ही वापस लौटा, गुस्साए यात्री रनवे पर ही बैठ गए

दिल्ली से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट कैंसिल हुई तो यात्री नाराज हो गए. उन्होंने रनवे पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बाद में उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया.

Advertisement
Delhi Darbhanga flight canceled
दिल्ली से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
14 अगस्त 2025 (Published: 11:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली से दरभंगा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को खराब मौसम की वजह से रद्द करना पड़ा. इससे उसमें बैठे यात्री इतना नाराज हुए कि रनवे पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया. कुछ देर तक ये सब चलता रहा. बाद में सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें समझा-बुझाकर रनवे से हटा दिया. गुरुवार, 14 अगस्त को रनवे पर ये विरोध प्रदर्शन तब हुआ जब फ्लाइट टेक ऑफ के थोड़ी देर बाद वापस बेस पर लौट आई और फिर कैंसिल कर दी गई.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में खराब मौसम की वजह से फ्लाइट पहले से ही देर से चल रही थी. टेक ऑफ के बाद विमान को वापस लौटना पड़ा क्योंकि दरभंगा एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल टाइमिंग लिमिट के कारण लैंडिंग की परमिशन नहीं थी. इस वजह से जब प्लेन आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरा तो यात्री नाराज हो गए. दावा है कि इनमें से कुछ रनवे पर ही बैठकर फ्लाइट कैंसिल होने का विरोध करने लगे. हालांकि, ये प्रदर्शन कुछ ही मिनट चला और एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मचारियों के समझाने के बाद यात्री रनवे से हट गए.

इंडिगो ने इस पर बयान जारी करते हुए बताया,

दिल्ली से दरभंगा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 360 को भारी बारिश, जलभराव और दिल्ली में ट्रैफिक जाम के कारण रवाना होने में देरी हुई. बाद में दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ की तय सीमा बढ़ाई नहीं जा सकी. इसके चलते उड़ान रद्द करनी पड़ी. यात्रियों को सुरक्षा एजेंसियों की मदद से टर्मिनल तक पहुंचाया गया और हमारी टीम ने उनके आराम का ध्यान रखा. प्रभावित यात्रियों के लिए रिफ्रेशमेंट, वैकल्पिक शेड्यूलिंग या कैंसिलेशन के साथ पूरे रिफंड समेत सभी संभव इंतजाम किए गए.

एयरलाइन कंपनी ने आगे कहा कि इंडिगो में सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और हम सभी ऑपरेशनल और नियामक नियमों का सख्ती से पालन करते हैं. एयरलाइन के नियंत्रण से बाहर की वजहों से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.

वीडियो: 'कुली’ और ‘वॉर 2’ पर YRF-सन पिक्चर्स का एक्शन, कलेक्शन रिपोर्टिंग में गड़बड़ी पर लगेगा भारी जुर्माना

Advertisement