The Lallantop
Advertisement

रांची के चोरों ने नाच-गाने के साथ की चोरी, जाते-जाते मिठाई भी पैक करके ले गए

Dancing Thieves: 17 मई की रात चोर इस दुकान में चोरी करने दाखिल हुए थे. उनकी पूरी करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. चोरों ने दुकान से न सिर्फ सामान चुराया बल्कि मिठाई भी पैक करके ले गए.

Advertisement
Dancing Thieves Robbed A Sweet Shop In Ranchi
चोरी के दौरान डांस करते दिखे चोर. (वीडियो ग्रैब)
pic
सत्यजीत कुमार
font-size
Small
Medium
Large
19 मई 2025 (Published: 11:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

“डांस पे चांस मार ले…” रब ने बना दी जोड़ी फिल्म के इस गाने का मतलब ही है कि जहां मौका मिले नाच लो. रांची के चोरोंं ने इसे कुछ ज़्यादा ही गंभीरता से ले लिया. चोर यहां की एक दुकान में चोरी करने पहुंचे थे. चोरी तो की ही लेकिन जमकर ठिरकते हुए भी दिखे. जी हां, चोरोंं ने यहां डांस (Dancing Thieves) करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. पहले रसगुल्ले पर झूमे, फिर जलेबी की ताल पर थिरकते हुए मिठाइयों पर हाथ साफ कर गए. चोरों की यह करतूत किसी डांस रियलिटी शो की परफॉर्मेंस से कम नहीं थी.

आजतक के इनपुट के मुताबिक, मामला रांची जिले के पंडरा थाना इलाके का है. यहां भोला मिष्ठान भंडार ऐंड रेस्टोरेंट नाम की दुकान है. 17 मई की रात दो चोर इस दुकान में चोरी करने दाखिल हुए थे. उनकी पूरी करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, चोरी करते टाइम न तो चोरोंं के चेहरे पर कोई शिकन थी और न ही डर. वे चोरी को पूरी तरह से इंजॉय कर रहे थे. रेस्टोरेंट के किचन से गुज़रते समय दोनों चोरोंं ने जमकर डांस किया. न सिर्फ नाच रहे थे बल्कि गा रहे थे और चोरी भी कर रहे थे. 

यह भी पढ़ेंः 165 रुपये के रसगुल्ले और तंबाकू की चोरी हुई, पुलिस ने गंभीरता से जांच की, अब FIR दर्ज करने वाले पर ही कार्रवाई

इतनी ही नहीं चोरी को अंजाम देते वक्त चोर मिठाई खाते तो कहीं कोल्ड ड्रिंक पीते नज़र आए. दुकान से न सिर्फ सामान चुराया बल्कि मिठाई भी पैक करके ले गए. मालिक पंकज गुप्ता ने बताया कि चोरोंं ने 80 हज़ार रुपये कैश समेत काफी सामान चोरी किया है. 

चोरोंं ने मिठाई सहित कई तरह के पकवानों का नुकसान बहुत ज़्यादा किया है. काफी सारी मिठाई अपने साथ बांधकर भी ले गए. उन्होंने चोरोंं के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरोंं की तलाश में जुटी हुई है. चोर यहां के लोकल नहीं है. ऑफिसर इंचार्ज मनोज कुमार ने आजतक को बताया कि चोरोंं की पहचान की जा रही है. जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

वीडियो: नाराजगी खत्म... मायावती ने भतीजे आकाश आनंद पर भरोसा जताते हुए पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement