The Lallantop
Advertisement

दिल्ली में बेच रहा था गाय का मांस, फोरेंसिक जांच में पुष्टि के बाद हुआ गिरफ्तार

Cow Meat In Delhi: आरोपी दुकानदार नेपाल का रहने वाला है. 28 मई को Delhi University के North Campus के पास Vijay Nagar में कुछ लोगों ने इस दुकानदार के साथ मारपीट की. आरोप लगाया कि वह गोमांस बेच रहा था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सैंपल भेजकर जांच कराई.

Advertisement
Cow Meat In Delhi, Forensic Test Reports Confirms, Delhi Police Arrested Shopkeeper
पुलिस ने आरोपी दुकानदार को किया अरेस्ट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
pic
रिदम कुमार
2 जुलाई 2025 (Updated: 2 जुलाई 2025, 02:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के नॉर्थ कैंपस इलाके में गाय का मांस (Cow Meat In Delhi) बेचने के आरोप एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, बीते महीने इस दुकानदार पर गोमांस बेचने का आरोप लगा था. जानकारी सामने आने के बाद कुछ लोगों ने दुकानदार के साथ मारपीट भी की थी. इसके बाद मामले पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने दुकान से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे. एक महीने बाद आई जांच रिपोर्ट में गाय का मांस होने की पुष्टि हुई है. 

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, आरोपी दुकानदार का नाम चमन कुमार (44) है. वह नेपाल का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि दुकानदार को पिछले हफ़्ते रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गिरफ्तार किया गया. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पुलिस ने दुकान से मांस के तीन नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे थे. इनमें से एक गाय का मांस था. बाक़ी दो भैंस का मांस था. 

रिपोर्ट के मुताबिक, FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) से रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में पशु क्रूरता अधिनियम और BNS की धाराओं के तहत एक FIR दर्ज की. आरोपी चमन को गिरफ्तार कर लिया. DCP (नॉर्थ वेस्ट) भीष्म सिंह ने मामले की पुष्टि की है. 

क्या है पूरा मामला

28 मई को दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के पास विजय नगर में लोगों के एक ग्रुप ने आरोपी दुकानदार की पिटाई कर दी. उस पर आरोप था कि वह अपनी दुकान में गाय का मांस बेच रहा है. इसकी शिकायत 15 साल के एक लड़के ने की थी. उसने आरोप लगाया कि उसने चमन की दुकान से 400 रुपये/किलो के हिसाब से मांस खरीदा था. इसके बाद पुलिस ने दुकान को सील कर दिया. 

हालांकि, इस वारदात के बाद इलाके में कुछ प्रदर्शन भी हुए. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने दुकानदार पर हुए हमले के ख़िलाफ मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश भी की. लेकिन उन्हें परमिशन नहीं दी गई. 

वीडियो: एयर इंडिया और बोइंग के खिलाफ UK कोर्ट में चल सकता है केस

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement