The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Congress MP Sudha Gold Chain Snatched In chanakyapuri delhi near poland embassy

दिल्ली में मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं कांग्रेस सांसद, बाइक सवार चेन स्नैच कर भाग गया

MP Sudha चाणक्यपुरी एरिया में लगभग 6 बजकर 20 मिनट के आसपास मैं पोलैंड के दूतावास के गेट नं 3 और गेट नं 4 के पास टहल रही थी. तभी एक स्कूटी पर हेल्मेट पहने एक आदमी आया. अचानक उसने कांग्रेस सांसद के गले से सोने की चेन खींची और भाग गया.

Advertisement
Congress MP Sudha Gold Chain Snatched In chanakyapuri delhi near poland embassy
कांग्रेस सांसद सुधा रामाकृष्णन (PHOTO-X)
pic
मानस राज
4 अगस्त 2025 (Updated: 4 अगस्त 2025, 12:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नई दिल्ली में बदमाशों में कानून का इतना खौफ है कि वे तमिलनाडु के Mayiladuthurai से कांग्रेस पार्टी की सांसद सुधा रामाकृष्णन के गले से चैन स्नैच करके भाग गए. ये घटना उस समय हुई जब कांग्रेस सांसद चाणक्यपुरी एरिया में मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. सांसद सुधा का दावा है कि जब वो तमिलनाडु भवन से अपनी साथी सांसद राजती (Rajathi) के साथ 4 अगस्त की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलीं, उसी समय स्कूटी से हेल्मेट लगा कर एक शख्स आया और उनके गले से सोने की चेन खींच ले गया.

सुधा रामाकृष्णन कांग्रेस पार्टी से सांसद हैं और चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु भवन में ही रहती हैं. इस घटना को लेकर सुधा बताती हैं, 

सुबह के लगभग 6 बजकर 20 मिनट के आसपास मैं पोलैंड के दूतावास के गेट नं 3 और गेट नं 4 के पास टहल रही थी. तभी एक स्कूटी पर हेल्मेट पहने एक आदमी आया. उसका चेहरा पूरी तरह ढका हुआ था. जिस तरफ मैं और DMK सांसद Rajathi जा रहे थे, वो व्यक्ति दूसरी दिशा से आ रहा था. अचानक उसने मेरे गले से सोने की चेन खींची और भाग गया.

सांसद सुधा ने बताया कि उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि स्कूटी से आ रहा व्यक्ति चेन स्नैचर है. सुधा के मुताबिक चेन खींचने की वजह से उनके गले पर भी चोट आई है. इसके कुछ देर बाद उन्हें दिल्ली पुलिस की एक गश्त लगा रही वैन दिखी. तब सांसद ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस घटना को लेकर सांसद सुधा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा,

चाणक्यपुरी जैसे हाई सिक्योरिटी वाले क्षेत्र में, जहां तमाम दूतावास और प्रोटेक्टेड जगहें हैं, वहां एक महिला जो कि संसद सदस्य भी है, उन पर यह जबरदस्त हमला बेहद चौंकाने वाला है. यदि भारत की राष्ट्रीय राजधानी के इस तरह के क्षेत्र में एक महिला सुरक्षित रूप से नहीं चल सकती है, तो हम और कहां सुरक्षित महसूस कर सकते हैं?

उन्होंने चिट्ठी में खुद की गर्दन पर आई चोट का भी जिक्र किया है. साथ ही उन्होंने गृहमंत्री से अनुरोध किया है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनकी चेन उन्हें वापस मिले. दूसरी तरफ, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 10 टीमों का गठन किया है. 

वीडियो: कोर्ट ने पत्नी को गुजारा भत्ता देने का ऑर्डर दिया, पति चेन स्नैचर बन गया

Advertisement