The Lallantop
Advertisement

मध्यप्रदेश पुलिस पहरा दे रही थी, कांग्रेस विधायक ने कार घुसेड़ दी, वीडियो में दिखी हरकत

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक चौराहे पर पुलिस की गाड़ी खड़ी है. दो पुलिसकर्मी बाहर गस्त लगा रहे हैं. पुलिसकर्मियों ने एक गाड़ी को रोकने का इशारा देते हैं. मगर पुलिसकर्मियों को देखने के बाद भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और स्पीड बढ़ाकर गाड़ी उनकी तरफ बढ़ा दी.

Advertisement
alirajpur mp mla son rashes over high speed suv over police men
इस घटना में एक पुलिसकर्मी को तो कुछ नहीं हुआ मगर दूसरे पुलिसकर्मी गाड़ी से टक्कर लग गई और वो जख्मी हो गया है.
pic
उपासना
15 जुलाई 2025 (Published: 04:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक के बेटे पर तेज रफ्तार SUV से पुलिसकर्मियों को कुचलने का आरोप लगा है. मामला अलीराजपुर इलाके का है. 13 जुलाई की रात कुछ पुलिसकर्मी अलीराजपुर बस स्टैंड चौराहे के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार SUV आकर उन्हें टक्कर मारने की कोशिश करती है. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

घटना का शिकार हुए पुलिसकर्मियों का नाम राकेश गुजरिया और राकेश अनारे है. इनमें से एक पुलिसकर्मी तो सही सलामत बच गया. मगर दूसरे पुलिसकर्मी को गाड़ी से टक्कर लग गई. पुलिसकर्मी की हालत के बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक चौराहे पर पुलिस की गाड़ी खड़ी है. दो पुलिसकर्मी बाहर गस्त लगा रहे हैं. पुलिसकर्मियों ने एक गाड़ी को रोकने का इशारा देते हैं. मगर पुलिसकर्मियों को देखने के बाद भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और स्पीड बढ़ाकर गाड़ी उनकी तरफ बढ़ा दी. पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए भागकर अपनी जान बचाई और कार एक पोल से जाकर टकरा गई.

गाड़ी चलाने वाला जोबट कांग्रेस के विधायक सेना पटेल का बेटा पुष्पराज सिंह बताया जा रहा है. अलीराजपुर कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. इसमें हत्या की कोशिश का आरोप भी है. फिलहाल पुष्पराज पटेल फरार है. पुलिस तलाश में जुटी है.

आपको बता दें कि ये पहला वाकया नहीं है जिसमें पुष्पराज सिंह का नाम आया हो. इससे पहले सितंबर 2024 में उस पर कथित तौर पर एक 25 वर्षीय महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. महिला के परिवार वालों ने पुलिस को बताया था कि पुष्पराज उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था.

उसकी वजह से ही दामिनी की दो सगाई टूट गई थी. आजतक की रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आरोपी द्वारा बार-बार मिल रही धमकियों को बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण अलीराजपुर की दामिनी ठाकुर ने सुसाइड कर लिया. 

वीडियो: ओडिशा : एचओडी की प्रताड़ना ने ली छात्रा की, जान, राष्ट्रपति मिलने गईं थीं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement