The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • congress accuses bjp of vote rigging in gujarat claims fake duplicate voters

‘एक व्यक्ति, कई वोट’, गुजरात कांग्रेस ने भी लगाया वोट चोरी का आरोप

गुजरात कांग्रेस प्रेसीडेंट अमित चावड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बीजेपी पर वोट चोरी और वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

Advertisement
congress accuses bjp of vote rigging in gujarat claims fake duplicate voters
कांग्रेस ने गुजरात में भी बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
30 अगस्त 2025 (Updated: 30 अगस्त 2025, 09:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस ने गुजरात में भी भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि वोटर लिस्ट में हजारों फर्जी और डुप्लीकेट नाम शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा कि जांच में सामने आया है कि राज्य में ‘एक व्यक्ति, कई वोट’ आम चलन बनता जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि सबसे ज्यादा गड़बड़ी नवसारी लोकसभा सीट पर दिख रही है. इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व गुजरात भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल करते हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े अतुल तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार, 30 अगस्त को गुजरात कांग्रेस प्रेसीडेंट अमित चावड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बीजेपी पर वोट चोरी और वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. अमित ने बताया कि चोर्यासी विधानसभा क्षेत्र में कुल 6 लाख 9 हजार 592 वोटर्स रजिस्टर्ड हैं. इनमें से लगभग 2 लाख 40 हजार वोटर्स की जब कांग्रेस ने जांच की तो 30 हजार वोटर्स डुप्लीकेट, फर्जी या संदेहास्पद मिले. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता और नवसारी से सांसद सीआर पाटिल की रिकॉर्ड जीत के पीछे फर्जी वोटर हैं.

अमित चावड़ा ने कहा कि अगर एक विधानसभा क्षेत्र में इतनी बड़ी गड़बड़ी सामने आती है तो सोचिए पूरे राज्य में लोकतंत्र को कैसे कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि कई जगहों पर एक ही मतदाता का नाम कई बार दर्ज है. कुछ मामलों में नाम की वर्तनी थोड़ी बदल दी गई. कहीं लोगों के पास एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड मिले. कई बार एक ही मतदाता सूची को अलग-अलग भाषाओं में दर्ज कर पहचान छिपाने की कोशिश की गई.

कांग्रेस ने कहा कि उनकी पार्टी संगठित तरीके से हो रही वोट चोरी का पर्दाफाश करती रहेगी. साथ ही उन्होंने गुजरात की वोटर लिस्ट में जांच की मांग की है. भाजपा ने इन आरोपों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. चावड़ा के ये आरोप ऐसे समय में आए हैं जब राहुल गांधी बिहार में अपनी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर हैं. यह यात्रा आरजेडी और अन्य इंडिया ब्लॉक सहयोगी दलों के समर्थन से निकाली जा रही है. राहुल गांधी ने 17 अगस्त को रोहतास जिले के सासाराम से यह यात्रा शुरू की थी. यह कदम चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में उठाया गया. यात्रा 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी.

मोतिहारी में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री पर रोज़ाना वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. राहुल ने कहा कि क्योंकि वह पकड़े जा चुके हैं. और उनका पर्दाफाश हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा को मिली जनता की प्रतिक्रिया ने प्रधानमंत्री को हिला दिया है. हालांकि भाजपा और चुनाव आयोग दोनों ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज कर दिया है.

वीडियो: प्रियंका-सोनिया और कांग्रेस अध्यक्ष की टीशर्ट देख क्यों भड़क गई बीजेपी?

Advertisement