The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • CM Himanta Biswa's warning on Assam demography invasion love jihad and land

स्वतंत्रता दिवस पर CM हिमंता बिस्वा बोले- 'असम के लोग चुप रहे तो ‘अज्ञात’ मुख्यमंत्री आ जाएगा'

CM Himanta Biswa ने असम के लोगों को ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ के खतरों के बारे में चेताया और कहा कि 'अवैध घुसपैठियों' ने लड़कियों को लव जिहाद जैसे जघन्य तरीकों से धर्मांतरण के लिए मजबूर किया. और उन्होंने क्या कहा?

Advertisement
CM Himanta Biswa's warning on Assam demography change and love and land jihad
CM हिमंता बिस्वा ने असम के लोगों को ‘लैंड जिहाद’ के खतरों के बारे में चेताया (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
16 अगस्त 2025 (Updated: 16 अगस्त 2025, 05:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा (CM Himanta Biswa) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया और भाषण दिया. इस दौरान CM बिस्वा ने ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ का भी दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर असमिया लोग चुप रहे, तो दो दशकों के बाद, स्वतंत्रता दिवस का झंडा एक ‘अज्ञात’ मुख्यमंत्री फहराएगा.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान CM हिमंता बिस्वा ने लोगों से ‘अज्ञात' लोगों को जमीन न बेचने या मकान किराए पर न देने का संकल्प लेने के लिए कहा. उन्होंने अवैध घुसपैठ की तरफ इशारा करते हुए लोगों को डेमोग्राफिक खतरा बताया. उन्होंने कहा, 

आजादी के वक्त, गोपीनाथ बोरदोलोई (असम के पहले मुख्यमंत्री) को इस बात का अंदाजा था कि हमारा भविष्य कितना सुरक्षित होगा. गुटबाजी के वक्त, उन्होंने मुस्लिम लीग के आंदोलन को देखा था. गोपीनाथ बोरदोलोई ने सादुला (ब्रिटिश शासन के दौरान मुस्लिम लीग नेता और असम के प्रधानमंत्री) जैसे प्रधानमंत्री को देखा था. और इसी वजह से, गोपीनाथ बोरदोलोई ने हमारे लोगों को सतर्क रहना सिखाया था.

CM बिस्वा ने आगे कहा, 

पिछले 75 सालों में, ऐसा लगता है जैसे हमने कहीं न कहीं समझौता किया है. उस वक्त, गोपीनाथ बोरदोलोई और बिष्णुराम मेधी (असम के दूसरे मुख्यमंत्री) ने अनजान लोगों को शरण न देने की अपील की थी, लेकिन ऐसा लगता है जैसे हमने उन्हें आमंत्रित किया और अपने घर ले आए. उनका साहस बढ़ता गया, उन्होंने असीम शक्ति प्राप्त की.

असम के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने हमारी लड़कियों को अलग-अलग तरीकों से और लव जिहाद जैसे जघन्य तरीकों से धर्मांतरण के लिए मजबूर किया. उन्होंने भाजपा के चुनावी नारे जाति माटी भेटी (समुदाय, भूमि और आधार) को दोहराते हुए कहा, 

अगर हम चुप रहे, तो एक दिन हमें अपने ही राज्य में अपनी जाति माटी भेटी खोनी पड़ेगी. वह दिन ज्यादा दूर नहीं... आज, स्वतंत्रता दिवस पर पवित्र ध्वज के नीचे खड़े होकर, असम के मुख्यमंत्री के रूप में, मैं कहता हूं कि अगर असमिया युवा चुप रहे और अगर असमिया समझौता करना जारी रखते हैं, तो केवल दस सालों में हम जाति माटी भेटी खो देंगे. 

उन्होंने कहा कि अगले 15 सालों में, असम के 80% मंत्री उनके बीच से होंगे, और दो दशकों के बाद, इस स्वतंत्रता दिवस का झंडा एक अज्ञात मुख्यमंत्री द्वारा फहराया जाएगा. CM हिमंता बिस्वा ने लोगों से संकल्प लेने के लिए कहा कि वे अज्ञात लोगों को घर किराए पर नहीं देंगे. बताते चलें कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में अतिक्रमण की स्थिति में सरकार जिला अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें: 'जमीन के ज़रिए असमिया लोगों को खत्म करने का जिहाद', बोले CM हिमंता

PM मोदी ने क्या कहा?

वहीं, 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए PM मोदी ने एक डेमोग्राफिक मिशन का एलान किया. इस दौरान उन्होंने नागरिकों को देश की डेमोग्राफी को बदलने की साजिश के प्रति आगाह किया. उन्होंने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत, देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है और एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं.

वीडियो: हिमंता बिस्वा सरमा इंटरव्यू में अमित शाह का किस्सा सुनाकर कन्हैया कुमार, कांग्रेस पर क्या बोले?

Advertisement