The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Chhattisgarh Local Body Election Result BJP wins Congress vs AAP mayor raipur municipal corporation

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: मेयर की सभी सीटों पर BJP का कब्जा, नतीजे देख AAP भी खुश होगी!

Chhattisgarh Local Body Election Result: छत्तीसगढ़ के सभी 10 नगर निगमों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्जा हो गया है. BJP ने यहां क्लीन स्वीप किया है, जबकि कांग्रेस के खाते में नगर निगम की एक भी सीट नहीं आई. और किस पार्टी को क्या मिला?

Advertisement
Chhattisgarh Local Body Election Result
Chhattisgarh: रायपुर में मतगणना करते हुए चुनावकर्मी. (PTI)
pic
सुमी राजाप्पन
font-size
Small
Medium
Large
15 फ़रवरी 2025 (Updated: 15 फ़रवरी 2025, 09:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Chhattisgarh Municipal Election Result: छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. सभी पार्टियों को धराशायी करते हुए BJP ने राज्य की सभी 10 नगर निगम सीटों पर जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई और नगर निगम में उसका रिजल्ट शून्य रहा. दिल्ली में हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) को छत्तीसगढ़ से थोड़ी राहत मिली है. AAP ने एक नगर पालिका सीट पर जीत दर्ज करते हुए राज्य में खाता खोला है.

आजतक से जुड़ीं सुमी राजाप्पन की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायत के लिए चुनाव हुए थे. BJP ने नगर निगम की सभी 10 सीट जीतकर सूपड़ा साफ किया है, और 35 नगर पालिका पर भी जीत हासिल की है.

कांग्रेस को नगर निगम की एक भी सीट पर जीत नहीं मिली, लेकिन उसने 8 नगर पालिका सीटों पर जरूर कब्जा किया है. AAP ने बोदरी नगर पालिका परिषद में जीत हासिल की, जबकि 5 नगर पालिका सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे.

नगर पंचायत में भी BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. नगर पंचायत की 81 सीटों पर कमल खिला, जबकि कांग्रेस के खाते में 22 सीटें आईं. बहुजन समाज पार्टी (BSP) 1 सीट जीतने में कामयाब रही. 10 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है.

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में मिली जीत को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ऐतिहासिक बताया है. एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा-

भारतीय जनता पार्टी और छत्तीसगढ़ सरकार के लिए ऐतिहासिक दिन है. आज हम कह सकते हैं कि आज का दिन राजनीति के क्षेत्र में, छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. क्योंकि आज बीजेपी को नगरीय निकाय के चुनाव में ऐतिहासिक सफलता मिली है.

CM साय ने नगर निकाय चुनाव जीत में BJP पर भरोसा जताने के लिए मतदाताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा-

छत्तीसगढ़ की जनता और यहां के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास किया है. हमारी सरकार ने 13 महीने में जो काम किए हैं, उनपर विश्वास किया है. नगरीय निकाय के चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने पर छत्तीसगढ़ की जनता का धन्यवाद करते हैं.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ की 10 नगर निगम सीटों पर इन उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की-

नगर निगमविजेतापार्टी
रायपुरमीनल चौबेBJP
दुर्गअलका बाघमारBJP
राजनांदगांवमधुसूदन यादवBJP
बिलासपुरपूजा विधानीBJP
अंबिकापुरमंजूषा भगतBJP
चिरमिरीरामनरेश रायBJP
जगदलपुरसंजय पांडेयBJP
रायगढ़जीववर्धन चौहानBJP
कोरबासंजू देवी राजपूतBJP
धमतरीजगदीश रामू मेहराBJP

चुनाव अधिकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था. कुल 5,970 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई. इनमें से 1,531 को संवेदनशील और 132 को अतिसंवेदनशील कैटेगरी में रखा गया था. बसना नगर पंचायत के अध्यक्ष समेत अन्य नगर निकायों में 32 पार्षद निर्विरोध चुने गए.

वीडियो: महाकुंभ की भयानक भीड़ में मां से बिछड़ा बच्चा, सुरक्षाकर्मियों ने ये कर दिल जीता

Advertisement