The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Chartered accountant dies by suicide after ‘inhaling helium gas’ at Delhi Airbnb

कोई कारण नहीं, कोई अफसोस नहीं, कोई शिकायत नहीं, फिर 25 साल के CA धीरज ने जान क्यों दे दी?

मृतक CA की पहचान 25 साल के धीरज कंसल के रूप में हुई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी और एक नोट छोड़ा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अपनी आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराते.

Advertisement
CA dies by suicide at Delhi Airbnb
मृतक CA की पहचान 25 साल के धीरज कंसल के रूप में हुई है. (फोटो- Facebook)
pic
हरीश
30 जुलाई 2025 (Updated: 30 जुलाई 2025, 10:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की आत्महत्या के मामले ने सबका ध्यान खींचा है. मृतक का शव सेंट्रल दिल्ली के बंगाली मार्केट के पास एक गेस्ट हाउस में मिला है. पुलिस ने बताया कि CA ने गाजियाबाद की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट से हीलियम पाइप का ऑर्डर दिया था.

मृतक CA की पहचान 25 साल के धीरज कंसल के रूप में हुई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी और एक नोट छोड़ा था. इसमें उन्होंने कहा था कि वो अपनी आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराते. उन्होंने अपने नोट में लिखा था,

... मैं जा रहा हूं, और इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. मेरे जीवन का सबसे दुखद हिस्सा मेरा जन्म था. मौत मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है. अगर आप ये पढ़ रहे हैं, तो मैं पहले ही जा चुका हूं. मेरा किसी से गहरा जुड़ाव नहीं था, न ही कोई मुझसे जुड़ा था. कोई कारण नहीं, कोई अफसोस नहीं, और कोई शिकायत नहीं.

धीरज कंसल ने लिखा है कि उनके जीवन में मिले हर शख्स ने उनके प्रति दया दिखाई. ऐसे में किसी को उनकी मौत के बाद परेशान ना किया जाए. उन्होंने खुद के लिए दुख जताया और कहा कि उन्हें ‘खुद से नफरत’ है. उन्होंने खुद को 'असफल व्यक्ति’ बताया. धीरज ने आगे लिखा कि उन्होंने खुद पर बहुत मेहनत की लेकिन अंत में उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ. वो ‘खुद को न बदल पाने के कारण बेवकूफ’ ही रहे.

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धीरज कंसल गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करते थे. उन्होंने 20 से 28 जुलाई तक आठ दिनों के लिए फ्लैट बुक किया था. वो बंगाली मार्केट के पास मौजूद एयर बीएनबी के एक फ्लैट में ठहरे हुए थे. इसकी बुकिंग उन्होंने बीते हफ्ते ऑनलाइन की थी.

रविवार, 27 जुलाई को जब उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. बाद में बाराखंभा रोड थाने की एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची. टीम ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि उनके मुंह में हीलियम सिलेंडर से जुड़ा एक पाइप डला हुआ था.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि धीरज कंसल ने गाजियाबाद की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट से हीलियम पाइप का ऑर्डर दिया था. पुलिस के मुताबिक, जब धीरज कंसल चार साल के थे, तब उनके पिता की मौत हो गई. इसके बाद उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली. उनका पालन-पोषण दादा-दादी ने किया, जो मंगोलपुरी में रहते हैं. पोस्टमार्टम के बाद उनका शव चाचा और चचेरे भाइयों को सौंप दिया गया है.

(अगर आप या आपके किसी परिचित को खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विचार आ रहे हैं तो आप इस लिंक में दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सकते हैं. यहां आपको उचित सहायता मिलेगी. मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस होने पर डॉक्टर के पास जाना उतना ही जरूरी है जितना शारीरिक बीमारी का इलाज कराना. खुद को नुकसान पहुंचाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.)

वीडियो: सुसाइडल पोस्ट लिखने वाली औरतों को मदद के लिए बुलाया, रेप के बाद सबकी हत्या कर दी

Advertisement