The Lallantop
Advertisement

दिल्ली: बुराड़ी में बिल्डिंग गिरने से 8 साल की बच्ची समेत 2 की मौत, 12 घायल

Burari building collapses: बीजेपी सांसद Manoj Tiwari ने कहा है कि जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, Delhi CM Atishi ने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही है.

Advertisement
building collapses in Delhi Burari
मनोज तिवारी ने इस घटना को बड़ी लापरवाही बताया है. (फ़ोटो - PTI)
pic
हरीश
28 जनवरी 2025 (Updated: 3 अप्रैल 2025, 11:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में बिल्डिंग ढहने (Burari building collapse) से 8 साल की एक बच्ची समेत 2 लोगों की मौत हो गई है. 12 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है. इससे पहले, लगभग 20 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई थी. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही है. वहीं, BJP सांसद ने इस हादसे में बड़े लापरवाही की आशंका जताई है.

मनोज तिवारी इमारत ढहने के बाद घटना खोज और बचाव अभियान का मुआयना करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने दावा किया कि इस हादसे के लिए किसी की तरफ़ से लापरवाही वजह हो सकती है. मनोज तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

निर्माण पूरा होने के बाद एक 4 मंजिला इमारत ढह गई. इससे कई सवाल खड़े होते हैं. जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. लेकिन अभी हमारी प्राथमिकता सभी लोगों को बचाना है.

इसके अलावा मनोज तिवारी ने घटना की लेटेस्ट जानकारियां भी दीं. उन्होंने बताया कि ये 4 मंजिला इमारत थी और निर्माण पूरा हो चुका था. फिनिशिंग के लिए POP (छबाई-बुनाई) का काम चल रहा था. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक़, 20-22 लोग फंसे हुए थे. 12 लोगों को बचाया गया है. NDRF समेत कई टीमें मौक़े पर है. दिल्ली पुलिस और NDRF ने कहा है कि अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है.

वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा,

मैंने स्थानीय प्रशासन से बात की है कि राहत और बचाव कार्य तेज़ी से सुनिश्चित किया जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी.

वहीं, आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर चिंता जताई. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए X पर पोस्ट कर लिखा,

बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा जी को निर्देश दिए हैं कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाएं और राहत-बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें. स्थानीय लोगों की भी हर संभव मदद करें.

मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी बयान जारी कर जानकारी दी है. इसके मुताबिक़, बिल्डिंग बुराड़ी इलाक़े के कौशिक एंक्लेव स्थित ऑस्कर स्कूल के पास मौजूद थी. बिल्डिंग का नाम ‘निर्मला दिन’ बताया गया. 27 जनवरी की रात लगभग 6.30 बजे बिल्डिंग ढही. पुलिस को 7 बजे के क़रीब PCR कॉल के ज़रिए ख़बर मिली थी.

राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमें. (फ़ोटो - PTI)

इसके बाद दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की अलग-अलग टीमें मौक़े पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया. बताया गया कि बिल्डिंग बनाने में काम करने वाले श्रमिक श्रमिक साइट के पास किराए के कमरों में रह रहे थे.

वीडियो: जिन्होंने पजेशन नहीं लिया… आम्रपाली बिल्डिंग प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement