चलती बारात में बाइक लेकर घुसे और दूल्हे पर गोली चला दी, ग्वालियर का वीडियो वायरल
Madhya Pradesh News: ग्वालियर में बग्गी पर बैठे दूल्हे पर बुलेट सवार दो युवकों ने फायरिंग कर दी. दूल्हे ने बग्गी से कूदकर अपनी जान बचाई. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बारात के दौरान बग्गी पर बैठे दूल्हे पर फायरिंग कर दी गई. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि बग्गी पर बैठे दूल्हे पर बाइक सवार दो युवकों ने गोली चला दी. हालांकि, इस घटना में दूल्हा समय रहते नीचे झुक गया, जिससे उसकी जान बच गई. फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
घटना 22 नवंबर की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि लोहागढ़ ढोली बुआ का पुल इलाके के रहने वाले सचिन पांडे की शादी थी. बारात जैसे ही ग्वालियर के लेडीज पार्क के सामने पहुंची, तभी दो बुलेट सवार युवक आए और सचिन पर गोली चला दी. लेकिन सचिन सही वक्त पर झुक गए जिससे गोली उनके ऊपर से निकल गई. इसके बाद सचिन ने बग्गी से कूदे और भाग कर अपनी जान बचाई.
घटना के बाद सचिन ने फायरिंग की सूचना अपने परिजनों को दी. इसके बाद दूल्हे के पिता सतीश पांडे ने जनकगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. घटना के 9 दिन बाद पुलिस ने CCTV वीडियो के आधार पर मामले में FIR दर्ज कर ली है. इस बीच घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आजतक से जुड़े हेमंत शर्मा से दूल्हे के पिता ने फोन पर बात की. घटना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “दुल्हन के गांव के अंकित शर्मा ने अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से आकर गोली चलाई है.” हालांकि, सतीश पांडे को इस बात की जानकारी नहीं है कि अंकित शर्मा ने उनके बेटे पर गोली क्यों चलाई.
ये भी पढ़ें- गर्भवती महिला की हालत बिगड़ी तो डोली में अस्पताल ले गए, गांववालों की मजबूरी का वीडियो वायरल
वहीं ग्वालियर के CSP अशोक जादौन ने बताया कि 22 नवंबर की रात को दूल्हे पर फायरिंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास की धारा के तहत FIR दर्ज कर ली है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की टीम जल्द गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
वीडियो: झगड़ा सुलझाने की जगह गोली मारने की धमकी दे आए दरोगा जी