The Lallantop
Advertisement

सेना से रिटायर हुए जवान का ऐसा स्वागत नहीं देखा होगा, जैसा बिहार के इस गांव में हुआ है!

सेना के जवान सूबेदार अखिलेश सिंह नौकरी से वापस लौटे थे. उन्होंने 31 सालों में अलग-अलग पदों पर सेना में सेवा दी थी. ऐसे में जब वह गांव लौटे तो गांव में जश्न का माहौल था. उनका स्वागत सम्मान ढोल-नगाड़ों को बजाते हुए किया गया.

Advertisement
Sasaram Army soldiers welcome
बिहार के सासाराम में रिटायर्ड जवान का हुआ भव्य स्वागत. (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
रितिका
2 जनवरी 2025 (Published: 12:05 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में सेना से रिटायर होकर लौटे एक अधिकारी के स्वागत के लिए पूरा गांव इकट्ठा हो गया. ढोल-नगाड़ों के साथ उन्हें गांव में घुमाया गया. गांव में ही एनसीसी कैडेट ने उन्हें सलामी भी दी. सासाराम के रहने वाले अखिलेश सिंह 31 साल सेना की नौकरी करके वापस गांव (Bihar Army soldiers welcome) लौटे थे. नए साल के पहले दिन उनके स्वागत में पूरा गांव आ गया.

गांव वापसी पर लोगों ने किया स्वागत

इंडिया टुडे से जुड़े रंजन कुमार के मुताबिक, खबर सासाराम के भदोखरा गांव की है. यहां सेना के जवान सूबेदार अखिलेश सिंह नौकरी से वापस लौटे थे. उन्होंने 31 सालों में अलग-अलग पदों पर सेना में सेवा दी थी. ऐसे में जब वह गांव लौटे तो गांव में जश्न का माहौल था. सभी के चेहरे पर खुशी थी. उनका स्वागत सम्मान ढोल-नगाड़ों को बजाते हुए किया गया. 

गांव वाले नाच-गाना करते हुए उनके घर तक पहुंचे. बाद में भोजन का भी आयोजन किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के स्थानीय कैडेट ने भी जवान का खुशी से स्वागत किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, गांव की सीमा पर लोग घंटों से अपने ‘बेटे’ का इंतजार कर रहे थे. सड़क पर ढोल-बाजे के साथ वे पहले से मौजूद थे. जैसे ही सूबेदार अखिलेश सिंह गांव पहुंचे, लोग नाचने-झूमने लगे. फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. उन्हें गले लगाया.

सूबेदार अखिलेश सिंह ने गांववालों की तरफ से किए स्वागत पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, 

“देश सेवा के बाद गांव आने पर इतना सम्मान मिला. मैं काफी खुश हूं.”

बताते चले कि जवान अखिलेश सिंह जम्मू कश्मीर में पोस्टेड थे. वह जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) थे. अलग-अलग जगहों पर 31 साल की सर्विस के बाद वे गांव लौटे हैं.

वीडियो: BPSC protest: 'बिहार के मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद कोई आश्वासन नहीं', प्रशांत किशोर ने क्या अल्टीमेटम दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement