The Lallantop
Advertisement

चॉकलेट चुराने का शक था, दुकानदार ने 5 बच्चों को नंगाकर घुमाया, दो गिरफ्तार

मामला बिहार के सीतामढ़ी के मल्लाही गांव का है. यहां परेड करते हुए बच्चों का एक वीडियो वायरल हुआ था. वहां खड़े स्थानीय लोग बच्चों का मज़ाक उड़ाते और उन्हें चिढ़ाते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement
Bihar: Five children forced to strip naked paraded in public for stealing chocolate
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज की थी FIR. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
6 जून 2025 (Published: 09:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार (Bihar) में पांच छोटे बच्चों को नंगा करके, एक-दूसरे से रस्सी से बांधकर परेड कराई गई (Children Parade For Stealing Chocolate). बच्चों को चप्पलों की माला तक पहनाई गई. उनके मुंह पर चुना पोतकर पूरे बाज़ार में घुमाया गया. बच्चों पर एक दुकान से चॉकलेट चुराने का आरोप था. इसी की सज़ा के तौर पर दुकानदार ने बच्चों के साथ ऐसा किया. वहीं, पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला बिहार के सीतामढ़ी के मल्लाही गांव का है. यहां परेड करते हुए बच्चों का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में एक दुकान का मालिक ने उन्हें कैमरे पर अपना और उनके पिता का नाम भी बोलने को कहते हुए दिख रहा है. वह बच्चे के सिर पर हाथ मारते हुए कहता है, “अरे, कैमरे की तरफ देखो.”

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में एक और बड़ा नक्सली ढेर, 40 लाख का इनामी था

वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकानदार ने हाथ में डंडा लेकर खड़ा है. वह बच्चों की तरफ इशारा करते हुए कहा,

ये सभी मेरी दुकान पर चोरी करते पकड़े गए हैं.

वहां खड़े स्थानीय लोग बच्चों का मज़ाक उड़ाते और उन्हें चिढ़ाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान एक बच्चे ने कहा कि उसने सिर्फ एक स्निकर लिया था. इसके बाद बच्चों को बाज़ार में घुमाया गया. लेकिन किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. 

यह भी पढ़ेंः IRCTC पर अब आसानी से मिलेगा तत्काल टिकट, आधार से ऐसा तोड़ निकाला गया है

उधर, पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद ही मामले में FIR दर्ज की. पुलिस ने कहा,

पांच बच्चों को नंगा किया गया. उन्हें चप्पलों की माला पहनाई गई और मल्लाही गांव में घुमाया गया. घटना का वीडियो वायरल हो गया. हमने इस पर संज्ञान लिया है और FIR दर्ज की है.

पुलिस ने दुकानदार और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. सीतामढ़ी पुलिस ने कहा कि हम वीडियो बनाने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहे हैं.

वीडियो: यूपी के बागपत में आर्मी के जवानों ने गेट उखाड़ दिया, वीडियो वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement