The Lallantop
Advertisement

बिहार में खरगे की रैली में भीड़ नहीं जुटा पाए थे, बक्सर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सस्पेंड हो गए

बिहार के बक्सर में Mallikarjun Kharge की रैली में भीड़ नहीं आई तो पार्टी के जिलाध्यक्ष नप गए. तैयारियों में लापरवाही के आरोप में उन्हें तत्काल प्रभाव से सभी पदों से हटा दिया गया है.

Advertisement
Kharge
मल्लिकार्जुन खरगे की रैली में भीड़ नहीं आई तो जिलाध्यक्ष को निलंबित कर दिया (फोटोः सोशल मीडिया)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
22 अप्रैल 2025 (Published: 09:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) ने बक्सर (Buxar) के पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय (Manoj Kumar Pandey) को निलंबित कर दिया है. कारण बताया जा रहा है- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की रैली में भीड़ न जुटा पाना. पार्टी ने निलंबन पत्र में कहा है कि खरगे की रैली की तैयारियों में घोर अनियमितता पाई गई है. समन्वय में कमी और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही के कारण मनोज पांडेय को निलंबित किया गया है. 

एनडीटीवी के अनुसार, 20 अप्रैल को बक्सर के दलसागर मैदान में मल्लिकार्जुन खरगे की रैली थी. खरगे तो इस प्रोग्राम में पहुंचे लेकिन उन्हें सुनने के लिए भीड़ नहीं आई. भाषण के दौरान तमाम कुर्सियां खाली रहीं. इस पर कांग्रेस हाईकमान इतना नाराज हुआ कि लेटर जारी कर बक्सर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया. लेटर में लिखा गया, 

दलसागर मैदान में खरगे की रैली संपन्न हुई. पहली नजर में ही सभा की तैयारियों में घोर कमी देखने को मिली. साथ ही पार्टी नेताओं में समन्वय का अभाव था. जिला कांग्रेस कमिटी ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई. ऐसे में मनोज कुमार पांडेय को जिला अध्यक्ष के पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. 

Kharge In Bihar
खरगे की रैली में भीड़ नहीं आई तो जिलाध्यक्ष पर गिरी गाज (फोटोः सोशल मीडिया)

रैली में भीड़ न आने के पीछे कांग्रेस के दो विधायकों से जनता की नाराजगी को भी कारण बताया जा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा, 

राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी ने बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे को तत्काल प्रभाव से सभी पदों से निलंबित कर दिया है. बक्सर के 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' कार्यक्रम में अनियमितता, समन्वय की कमी और कर्तव्य के प्रति लापरवाही के कारण ये कार्रवाई हुई है.

राठौर ने आगे कहा कि मनोज पांडेय कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से समन्वय करने में फेल रहे. बता दें कि मल्लिकार्जुन खरगे की रैली बिहार में संविधान को लेकर किए जा रहे कांग्रेस के कार्यक्रमों की सीरीज का हिस्सा थी. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पिछले तीन महीनों में पटना में संविधान पर आधारित 3 सभाओं को संबोधित किया है. 

वीडियो: फिर से विवादों में समय रैना का वीडियो, सुप्रीम कोर्ट नाराज

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement