The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar BJP MLA Pawan Yadav viral video bhagalpur

बिहार में युवक ने BJP विधायक से सवाल पूछ लिया, बोले- 'मारेंगे $&*... मिजाज हल्का हो जाएगा'

विधायक पवन यादव एक उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. वहां एक युवक ने उनसे किसी प्रोजेक्ट के बारे में सवाल कर दिया जिस पर विधायक भड़क गए.

Advertisement
Bihar BJP MLA Pawan Yadav viral video bhagalpur
वीडियो को बिहार के विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के ऑफिशियल फेसबुक हैंडल से भी शेयर किया गया. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
2 सितंबर 2025 (Published: 11:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के भागलपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें BJP के विधायक पवन कुमार यादव एक युवक को धमकाते नजर आ रहे हैं. विधायक से युवक ने कुछ सवाल पूछ लिए. बस फिर क्या, MLA साहब का पारा सातवें आसमान पर! वीडियो में पवन यादव युवक को कहते दिख रहे हैं, "ज्यादा होशियार मत बनो!"

आजतक से जुड़े सुजीत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक मामला भागलपुर के कहलगांव का है. जहां विधायक पवन यादव एक उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. रिपोर्ट के मुताबिक वहां एक युवक ने पवन से किसी प्रोजेक्ट के बारे में सवाल कर दिया. सवाल था कि मुख्यमंत्री ने जो शिलान्यास किया था, उसका काम पूरा हुआ या नहीं. वीडियो में शख्स विधायक से पूछता है,

“ये जो आपने उद्घाटन किया उसके बारे में कोई समझ नहीं रहा है.”

इस पर विधायक ने पूछा कि क्या चीज समझाना है तुमको? तो युवक ने कहा कि कार्य समापन हो गया. तो विधायक ने कहा कि कार्य समापन नहीं हुआ है. जिस पर युवक ने कहा कि लिखा है कि संपन्न हुआ.

वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद विधायक पवन यादव कहते हैं,

“तुम ज्यादा होशियार हो, तुम इधर आओ, मारेंगे साले… मिजाज हल्का हो जाएगा. ये मुख्यमंत्री ने जो शिलान्यास किया है वो कार्य संपन्न हुआ है. बात समझ में आई क्या लिखा है.”

वीडियो को बिहार के विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के ऑफिशियल फेसबुक हैंडल से भी शेयर किया गया है. इसके बाद ये चर्चा में आ गया. विधायक पवन यादव को इस मामले में सफाई भी देनी पड़ी. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी विधायक ने कहा,

“गोराडीह में उद्घाटन कार्यक्रम से लौटते समय एक युवक ने मेरे साथ बदसलूकी की. वो पहले से आठ-आठ मोटरसाइकिल चोरी के केस में जेल जा चुका है. उस गांव में पढ़ा लिखा आदमी नहीं है, इसके लिए वो लोग समझदार नहीं हैं. उस लड़के ने हमारी योजना के बोर्ड को भी तोड़ दिया है. मैंने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना. इस पर हम क्या बोलें.”

ये पहली बार नहीं है जब कोई नेता सवाल पूछने पर भड़क गया हो. JDU के MLA गोपाल मंडल का भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था.

वीडियो: बिहार चुनाव से पहले मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Advertisement