The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar Bettiah Inhuman Treatment of Dead Body

बेतिया में अस्पताल की शर्मनाक तस्वीर, स्ट्रेचर न होने पर बुज़ुर्ग का शव सीढ़ियों से घसीटा

वीडियो बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (GMCH) का है. मृतक की पहचान भी सामने आई है. फिलहाल वीडियो से यह साफ नहीं हो पाया कि शव को घसीटने वाले अस्पताल कर्मचारी थे या कोई अन्य. मामले के जांच की जा रही है.

Advertisement
Bettiah Inhuman Treatment of Dead Body
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो. (फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
12 अगस्त 2025 (Published: 02:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के बेतिया से शव के साथ अमानवीय बर्ताव का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो लोग एक बुज़ुर्ग के शव को सीढ़ियों से घसीटकर ले जाते हुए दिख रहे हैं. शव पर कपड़े भी नहीं हैं. आसपास काफी लोग भी खड़े दिख रहे हैं. लेकिन कोई भी शख्स दोनों शव ले जा रहे लोगों को टोकता नहीं है. शव के साथ अमानवीय बर्ताव का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (GMCH) का है. मृतक की पहचान भी सामने आई है. उनका नाम कैलाश प्रसाद (65) है और वह रिटायर्ड कर्मचारी थे. परिजन ने बताया था कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और शुक्रवार से लापता थे. बाद में 11 अगस्त को पुलिस ने उनका शव एक गड्ढे से बरामद किया. 

रिपोर्ट में दावा किया गया कि कैलाश प्रसाद का शव पूरी तरह से गला हुआ था. तब मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी. शव से काफी बदबू भी आ रही थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. बाद में अस्पताल पहुंचकर उनके बेटे ने शव की पहचान की. 

यह भी पढ़ेंः पत्नी का शव ले जाने के लिए गाड़ी वालों से मदद मांगता रहा, कोई नहीं रुका, बाइक पर लादकर ले गया

रिपोर्ट में दावा किया गया कि अस्पताल में मौजूद पोस्टमॉर्टम विभाग पहले फ्लोर पर है. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को पहली मंजिल पहुंचाना था. लेकिन अस्पताल में शव को ऊपर के फ्लोर पर ले जाने के लिए एक स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं था. इसी के बाद दो शख्स निर्वस्त्र शव को पैरों से पकड़कर सीढ़ियों पर घसीटते हुए मॉर्चरी तक ले जाते दिखे. फिलहाल वीडियो से यह साफ नहीं हो पाया कि शव को घसीटने वाले अस्पताल कर्मचारी थे या कोई अन्य. 

अस्पताल की अधीक्षक डॉ. सुधा भारती का कहना है कि फॉरेंसिक विभाग के अध्यक्ष से पूछताछ में सामने आया कि अस्पताल के कर्मियों के पहुंचने से पहले ही शव को विभाग में रख दिया गया था. शव रखने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: तारीख: बिहार सरकार को मालामाल करने वाले बेतिया राज की कहानी

Advertisement