The Lallantop
Advertisement

बेंगलुरू में सड़क पर देर रात अकेली महिला के साथ यौन उत्पीड़न, CCTV में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना

Bengaluru News: एक स्थानीय व्यक्ति ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है. CCTV फुटेज में दिखता है कि कुछ दूर पीछा करने के बाद आरोपी महिला पर हमला करता है.

Advertisement
Bengaluru CCTV Footage of Sexual Harassment
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
6 अप्रैल 2025 (Updated: 6 अप्रैल 2025, 08:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक महिला के यौन उत्पीड़न (Bengaluru Woman Sexually Harassed) का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो CCTV में रिकॉर्ड हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक दो लड़कियों का पीछा करता है. थोड़ी देर बाद वो एक महिला पर हमला करता है और फिर पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न करता है. उसके बाद वो मौके से फरार हो जाता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

घटना 3 अप्रैल की रात 1:55 बजे की है. पीड़िता ‘बीटीएम लेआउट’ के सुड्डागुंटेपल्या इलाके से गुजर रही थीं. इसी दौरान उन पर हमला हुआ. दोनों महिलाएं भागने की कोशिश भी करती हैं, लेकिन हमलावर एक महिला को पकड़ लेता है. घबराहट में दोनों महिलाएं वहां से चली जाती हैं. घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

लिखित शिकायत के इंतजार में थी पुलिस

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. उन्होंने कहा था कि पीड़िता पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आई है. वो शिकायत का इंतजार करेंगे, लेकिन अगर शिकायत दर्ज नहीं होती है, तो पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर मामला दर्ज करेगी.

लेकिन पुलिस के स्वत: संज्ञान लेने से पहले ही एक स्थानीय व्यक्ति ने FIR दर्ज करा दी है. शिकायतकर्ता का घर उसी इलाके में है. भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 354B (महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. FIR के मुताबिक, आरोपी ने महिला के निजी अंगों को छुआ. पीछे से आकर पीड़िता के साथ अनुचित व्यवहार किया.

ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूल में छात्र के यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला, आरोपी टीचर गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आसपास के दूसरे CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है. ताकि आरोपी की पहचान की जा सके. खबर लिखे जाने तक पुलिस को पीड़िता की पहचान का भी पता नहीं चला है.

वीडियो: लड़की ने यौन शोषण का विरोध किया तो पूरे गांव में लगा दिए पोस्टर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement