The Lallantop
Advertisement

लिव-इन पार्टनर को मारकर कचरा गाड़ी में फेंक दिया, एक ही कंपनी में काम करते थे दोनों

महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही थी. कहा जा रहा है कि घटना वाले दिन दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी.

Advertisement
bengaluru woman killed by live in partner body dumped in garbage truck
बेंगलुरु में एक महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर हत्या कर दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
30 जून 2025 (Published: 07:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर हत्या कर दी. उसके बाद शव को घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर ले जाकर कचरा गाड़ी में फेंक दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बीती शनिवार-रविवार रात की है. बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के कर्मचारियों को कचरे में बोरे में बंद महिला का शव मिला. शव के हाथ बंधे हुए थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और जांच शुरू कर दी गई.

पुलिस की जांच में पता चला कि महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही थी. घटना वाले दिन दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी. इसके बाद आरोपी ने महिला की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक घटना के 20 घंटे के भीतर 33 वर्षीय आरोपी शम्सुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया.

साउथ डिवीजन के DCP लोकेश बी. जगलसर ने बताया कि महिला का शव बेद इलाके से रात करीब 2 बजे बरामद किया गया. मृतका दक्षिण बेंगलुरु के होलीमावु थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. वह विधवा थी और पिछले डेढ़ साल से शम्सुद्दीन नामक व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. उन्होंने आगे बताया कि दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन मृतका आशा कथित तौर पर शराब के नशे में थी. इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई. जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई. इसी दौरान उसने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी. उन्होंने आगे बताया कि हत्या के बाद शम्सुद्दीन ने शव को एक बोरे में भरा. 

इसके बाद बाइक पर शव को रखकर उसे पास के कचरे में फेंक दिया. पुलिस को जांच में CCTV की मदद से बाइक का सुराग मिला. फुटेज के आधार पर पुलिस ने शम्सुद्दीन को ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. 

 

वीडियो: गैंगरेप के बाद आदिवासी महिला की हत्या, अंदरुनी अंग तक बाहर आ गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement