The Lallantop
Advertisement

7.5 करोड़ की गाड़ी चला रहा था, बस एक गलती की और लग गया 1.4 करोड़ का जुर्माना

Maharashtra नंबर वाली यह कार Ferrari SF90 Stradale है. इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये है. Bengaluru में यह एक साल से ज़्यादा वक़्त से चल रही थी. कार ओनर ने कम टैक्स का फायदा उठाने के लिए गाड़ी को महाराष्ट्र में रजिस्टर कराया था.

Advertisement
Bengaluru Ferrari Road Tax 1.42 Crore
3 जुलाई को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया फरारी का मालिक. (फोटो- X)
pic
रिदम कुमार
4 जुलाई 2025 (Updated: 4 जुलाई 2025, 04:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु में गाड़ी का रेड टैक्स बचाना फरारी (Ferrari) कार के मालिक को महंगा पड़ गया. हालत इतनी बिगड़ी कि उसे डिपार्टमेंट को करोड़ों में टैक्स चुकाना पड़ा. अधिकारियों ने पहले तो उसकी गाड़ी सीज़ की, फिर करोड़ों का जुर्माना भरने का अल्टिमेटम दिया. आरोपी नियमों के ख़िलाफ राज्य में चोरी-छिपे गाड़ी चला रहा था. डिपार्टमेंट ने उससे 1.42 करोड़ का रोड टैक्स और जुर्माना लिया. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर के मुताबिक, महाराष्ट्र नंबर वाली यह कार फरारी SF90 Stradale है. इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये है. बेंगलुरु में यह एक साल से ज़्यादा वक़्त से चल रही थी. जबकि राज्य के नियमों के मुताबिक, बाहरी राज्य की गाड़ियां कर्नाटक में सिर्फ़ एक साल तक ही चल सकती है. इस समय सीमा के बाद उस पर लाइफटाइम टैक्स देना होता है.

लग्ज़री और रेयर होने की वजह से फरारी शहर की सड़कों पर लोगों का ध्यान खींच रही थी. इस कड़ी में कार ने रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) के अधिकारियों का ध्यान भी खींचा. गुरुवार, 3 जुलाई को सुबह करीब 8:30 बजे कार ओनर लालबाग के पास घूम रहा था. यहां अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान उसकी कार रोकी. डॉक्यूमेंट्स मांगे. लेकिन कार ओनर ने दस्तावेज़ घर पर होने का बहाना बनाया. 

अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कार महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड है. बेंगलुरु में क़रीब 18 महीने से चल रही थी. ओनर ने रोड टैक्स भी नहीं चुकाया था. इसके बाद गाड़ी को ज़ब्त कर लिया गया. कार मालिक को औपचारिक रूप से नोटिस जारी किया गया और शाम तक पेनल्टी के साथ टैक्स भरने का अल्टीमेटम दिया गया. 

नोटिस का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाइयों की वॉर्निंग भी दी गई. इसके बाद फरारी के मालिक ने 1 करोड़ 41 लाख 59 हज़ार 041 रुपये का हर्जाना भरा. इसमें रोड टैक्स के साथ जुर्माने की भी रकम शामिल है. 

यह भी पढ़ेंः ‘85 लाख की कार बेची 2.5 लाख में,’ नई पॉलिसी ने दिल्ली के इस शख्स को तगड़ा झटका दिया

रिपोर्ट के मुताबिक, कार ओनर बिज़नमैन है. उसने कम टैक्स का फायदा उठाने के लिए गाड़ी को महाराष्ट्र में रजिस्टर कराया था. अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में ऐसी कारों पर टैक्स 20 लाख रुपये है. लेकिन कर्नाटक में यह क़रीब 1.5 करोड़ रुपये है. जिस फरारी कार को पकड़ा गया वह दो साल पहले महाराष्ट्र में रजिस्टर हुई थी.

अधिकारियों के मुताबिक, यह हाल के दिनों में किसी भी कार ओरन पर लगा सबसे बड़ा जुर्माना है. विभाग का कहना है कि बिना रोड टैक्स भरे राज्य में चलने वाले लग्ज़री गाड़ियों पर कार्रवाई जारी रहेगी. फरवरी में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने टैक्स चोरी के लिए फरारी, पोर्श, BMW, ऑडी, एस्टन मार्टिन और रेंज रोवर सहित 30 लग्ज़री कारों को ज़ब्त किया था.

वीडियो: बिना टिकट सफर कर रहे थे GRP जवान, TTE ने टिकट मांगा तो कर दी पिटाई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement