The Lallantop
Advertisement

कॉन्ट्रैक्ट की नौकरी कर जीवनभर पैसा जोड़ा, डिजिटल अरेस्ट वालों ने इतना लूटा तंग आकर जान दे दी

कुमार ने अपने सुसाइड नोट में बताया कि उन्हें विक्रम गोस्वामी नाम के एक शख्स ने फोन किया. उसने खुद को CBI का अधिकारी बताते हुए धमकाया कि उन्हें 'डिजिटल अरेस्ट' किया गया है और उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है.

Advertisement
Bengaluru BESCOM Employee Dies by Suicide
मृतक कुमार की तस्वीर. (क्रेडिट - इंडिया टुडे)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
16 जुलाई 2025 (Published: 09:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डिजिटल अरेस्ट के एक और पीड़ित ने तंग आकर खुदकुशी कर ली. बेंगलुरु की बिजली कंपनी में काम करने वाले 42 साल के एक संविदा कर्मचारी ने इस नई तरह की साइबर ठगी से तंग आकर अपनी जान ले ली. मृतक का नाम कुमार बताया जा रहा है. उन्होंने जीवनभर पैसा जोड़कर अपने भविष्य के लिए कुछ रकम इकट्ठा की थी. लेकिन साइबर ठगों ने उनसे करीब 11 लाख रुपये वसूल लिए थे. 

पुलिस को उनका सुसाइट नोट मिला है जिनमें उन्होंने अपनी आपबीती लिखी है. साइबर क्राइम की टीम इस मामले की जांच कर रही है. इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक, कुमार बेंगलुरु के HSR लेआउट में स्थित एक BESCOM कंपनी में काम करते थे. पुलिस को उनका शव रामनगर के चन्नपटना तालुक के केलागेरे गांव में एक पेड़ से लटका हुआ मिला था.

कुमार ने अपने सुसाइड नोट में बताया कि उन्हें विक्रम गोस्वामी नाम के एक शख्स ने फोन किया. उसने खुद को CBI का अधिकारी बताते हुए धमकाया कि उन्हें 'डिजिटल अरेस्ट' किया गया है और उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है.

इसे भी पढ़ें- बंद मकान में गेंद चली गई, खोजने पर कंकाल और नोकिया का फोन मिला, 84 मिस्ड कॉल थे

इसके बाद जेल भेजने की धमकी देकर कुमार को बार-बार पैसे भेजने को मजबूर किया गया. घबरा कर कुमार पैसे भेजने को तैयार हो गए. ठग ने पुलिस से बचने के लिए कुमार से अलग-अलग अकाउंट में कुल 11 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए. पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट से ऐसा प्रतीत होता है कि लगातार हो रही प्रताड़ना और मानसिक दबाव के बाद कुमार ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली.

चन्नपटना के MK डोड्डी पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की है. चूंकि ये एक साइबर ठगी का मामला है, इसलिए आगे की जांच को साइबर क्राइम (CEN) पुलिस स्टेशन को सौंपा दिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

वीडियो: छात्रा की मौत के बाद भुवनेश्वर में भारी प्रदर्शन, पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement