The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bareilly Man Dies of Heart Attack While Dancing at 25th Wedding Anniversary Celebration

शादी की 25वीं सालगिरह पर डांस कर रहे थे, स्टेज पर गिरे और मौत हो गई!

वसीम जैसे ही पार्टी में पहुंचे, सभी ने उन्हें पत्नी के साथ मंच पर डांस करने भेज दिया. वसीम और फराह भी डांस करने लगे. लेकिन इस दौरान वो अचानक मंच पर गिर पड़े. और उनकी मौत हो गई.

Advertisement
Husband Dies on Stage During 25th Wedding Anniversary Dance
डांस के दौरान स्टेज पर गिर कर हुई मौत. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
3 अप्रैल 2025 (Updated: 3 अप्रैल 2025, 12:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हंसते-खेलते, नाचते-गाते एक और शख्स को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर पति-पत्नी के डांस का एक वीडियो वायरल है. जहां डांस के दौरान पति स्टेज पर ही गिर जाते हैं, और उनकी मौत हो जाती है. जानकारी के मुताबिक, मृतक वसीम सरवत हैं जो पत्नी फराह के साथ अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मना रहे थे. कपल ने सेलीब्रेशन का केक भी नहीं काटा था कि ये हादसा हो गया.

इंडिया टुडे से जुड़े किशन गोपाल राज की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली का है. यहीं के शाहबाद इलाके में 50 साल के वसीम अपनी पत्नी फराह के साथ रहते थे. वसीम का जूतों का व्यापार था. वहीं फराह एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. उनके दो बेटे हैं. हाल में वसीम और फराह की शादी को 25 साल पूरे हुए. इस मौके पर उन्होंने पीलीभीत बायपास रोड के पास एक मैरिज हॉल में पार्टी दी. बाकायदा कार्ड छपवाकर अपने रिश्तेदारों को बुलाया.

बुधवार, दो अप्रैल के दिन पार्टी रखी गई. वसीम जैसे ही वहां पहुंचे, सभी ने उन्हें फराह के साथ मंच पर डांस करने भेज दिया. शर्माते हुए वसीम और फराह भी डांस करने लगे. लेकिन इस दौरान वो अचानक मंच पर गिर पड़े. तभी उनके आसपास खड़े लोग भी उन्हें उठाने के लिए दौड़ते हैं लेकिन वसीम को होश नहीं आता.

वसीम को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एक्सपर्ट ने मौत पर क्या बताया?

सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट सुदीप सरन ने बताया कि समय से खून और हृदय संबंधी विकारों की जांच न कराने के कारण ऐसे मामले सामने आते हैं. इससे धड़कनों में शॉर्ट सर्किट यानी मेडिकल भाषा में ‘कॉर्डियक अरेस्ट’ हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि सांस फूलने या खून की जांच में कोई कमी आने पर कार्डियोलॉजिस्ट को दिखाएं.

वीडियो: Sanjay Singh का तगड़ा भाषण, Waqf Bill 2025 पर सरकार को घेरा

Advertisement