The Lallantop
Advertisement

बागेश्वर धाम आए श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, दीवार ढहने से महिला की मौत, 11 घायल

बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी वजह से ढाबे की एक दीवार गिर गई. जिसके नीचे दबने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. एक हफ्ते के अंदर Bageshwar Dham में ये दूसरा बड़ा हादसा है.

Advertisement
Bageshwar Dham wall collaped accident
दीवार के नीचे दबने से महिला श्रद्धालु की मौत हो गई (फोटो: आजतक)
pic
रवीश पाल सिंह
font-size
Small
Medium
Large
8 जुलाई 2025 (Updated: 8 जुलाई 2025, 11:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) आए श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया. धाम के पास जिस ढाबे पर श्रद्धालु रुके हुए थे, उसकी दीवार गिर गई. इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. जबकि करीब 11 लोग घायल हो गए. एक हफ्ते के अंदर बागेश्वर धाम में ये दूसरा बड़ा हादसा है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार, 8 जुलाई की सुबह ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी वजह से ढाबे की एक दीवार गिर गई. जिसके नीचे दबने से अनीता देवी खरवार (40) की मौत हो गई. जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली थी. इस हादसे में करीब 11 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज कराया जा रहा है.

महिला श्रद्धालु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि धाम में आने वाले ज्यादातर श्रद्धालु इसी ढाबे में रुकते थे. 7 जुलाई को भी कुछ श्रद्धालु यहां आकर रुके थे. लेकिन 8 जुलाई की सुबह हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वो अनकहा सच, जो आप नहीं जानते

एक हफ्ते में दूसरा बड़ा हादसा

इससे पहले भी 3 जुलाई को बागेश्वर धाम में शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हुई थी. जबकि 8 लोग घायल हो गए थे. श्रद्धालु धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने के लिए आए हुए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश की वजह श्रद्धालु टिन शेड के नीचे खड़े थे. इसी दौरान शेड गिरा, जिसमें उत्तर प्रदेश के रहने वाले श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) की मौत हो गई.

एक श्रद्धालु ने बताया कि शुक्रवार यानी 4 जुलाई को धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है. इसी के चलते उनका परिवार उत्तर प्रदेश से बागेश्वर धाम आया है. 3 जुलाई की सुबह सभी लोग शास्त्री के दर्शन करने पहुंचे थे. इस बीच हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि टिन शेड से निकला लोहे का एंगल मृतक के सिर में लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

वीडियो: पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की? सच क्या है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement