The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Asim Arun on Colonel Sofiya Qureshi and Vyomika Singh related controversial statements

'सोफिया कुरैशी-व्योमिका सिंह पर दो नेताओं ने गंदा बोला, हो एक्शन... ' बोले योगी के मंत्री असीम अरुण

Colonel Sofia Qureshi और Wing Commander Vyomika Singh को लेकर बयानबाजी हुई. इस पर IPS अधिकारी रहे और वर्तमान में UP Minister Asim Arun ने नाराजगी जताई है. उन्होंने सेना के समर्थन में एक लंबा पोस्ट लिखा है और बयानबाजी करने वाले नेताओं पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement
up minister asim arun
कर्नल सोफिया कुरैशी(बाएं) और विंग कमांडर व्योमिका सिंह(दाएं). (फ़ोटो- Facebook/Asim Arun )
pic
हरीश
17 मई 2025 (Updated: 17 मई 2025, 12:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पूर्व IPS अधिकारी असीम अरुण (Asim Arun) ने सेना की दो महिला अधिकारियों पर हो रही राजनीति पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofia Qureshi) और विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Vyomika Singh) पर हो रही बयानबाजी की निंदा की है. साथ ही, मांग की है कि दोनों पर ग़लत बयानबाजी करने वाले नेताओं के ख़िलाफ़ कठोर क़ानूनी कार्रवाई की जाए.

असीम अरुण ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर को संबोधित करते हुए एक लंबा फ़ेसबुक पोस्ट किया. लिखा,

दोनों को मेरा जय हिंद. न आदाब, न जय माता दी, न और कुछ! केवल जय हिंद! मुझे विश्वास है कि इसे पढ़ते ही आप मेरा भाव स्पष्ट समझ रहीं होंगी. जब हम वर्दी पहन लेते हैं, तो हमारी केवल एक पहचान बचती है- भारतीय. ना धर्म, न जाति, न प्रदेश, न और कुछ. सिर्फ़ भारतीय. लेकिन ये सिंपल सी समझ हमारे कुछ नेताओं को नहीं है. आज कोई आपका धर्म देख रहा है और कोई जाति.

असीम अरुण ने आगे लिखा,

मुझे विश्वास है कि आप और हमारी सेनाओं के सारे सदस्य इससे बिल्कुल प्रभावित नहीं होंगे. ये आपके डीएनए में है भी नहीं. हम लड़ते हैं तो एक समूह के रूप में, एक पहचान के रूप में, एक देश के रूप में. आपको धर्म और जाति के चश्मे से देखने वाले नेताओं की आज चारों ओर जबरदस्त भर्त्सना हो रही है. मैं भी उनकी निंदा करता हूं.

अपने पुराने दिनों को याद करते हुए असीम अरुण आगे लिखते हैं,

8 जनवरी 2022 को वर्दी उतारते समय मैंने अपने वर्दीधारी मित्रों से एक वादा किया था- ‘वर्दी की इज्जत के लिए हमेशा सबसे आगे खड़ा मिलूंगा.’ आज वो दिन है. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरी बात सुनकर नाराज़ होगा और कौन दुश्मनी पाल लेगा. दो नेताओं के शर्मनाक बयानों से आपके मन में क्या गुज़र रहा होगा, मैं समझ सकता हूं. मैं मांग करता हूं कि दोनों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई हो. उनको दंडित करने के लिए और जन सामान्य को ‘भारतीयता’ के बारे में शिक्षित करने के लिए.

अंत में असीम अरुण ने दोनों वीरांगनाओं को एक बार फिर जय हिंद कहा.

बता दें कि असीम अरुण, 1994 बैच के रिटायर्ड IPS हैं. जिन्हें 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की SPG टीम का प्रमुख चुना गया था. 2022 में उन्होंने BJP जॉइन की. वो फिलहाल कन्नौज सदर विधानसभा से विधायक हैं और यूपी सरकार में सामाजिक और SC/ST कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी हैं.

इन दो नेताओं के बिगड़े थे बोल

विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सेना के एक्शन के बारे में देश और दुनिया को ब्रीफिंग दी थी.

इसके बाद 14 मई को मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकवादियों की बहन’ बता दिया था. उनके इस बयान के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर पुलिस से उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया.

इसके बाद विजय शाह की तरफ़ से सुप्रीम कोर्ट से FIR पर रोक लगाने की अपील की गई. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और कहा कि बीजेपी मंत्री हाई कोर्ट को जानकारी दें कि मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.

इधर समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणी की. रामगोपाल यादव ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सोफ़िया क़ुरैशी को बीजेपी के मंत्री इसलिए निशाना बना रहे हैं क्योंकि वह मुस्लिम हैं.

रामगोपाल यादव के मुताबिक़, विंग कमांडर व्योमिका सिंह बच गईं. क्योंकि इन नेताओं को ये नहीं पता था कि व्योमिका सिंह जाटव हैं. सपा सांसद के मुताबिक अगर इन नेताओं को ये बात पता चल जाती तो ये व्योमिका सिंह को भी गालियां देते. रामगोपाल यादव के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगोपाल यादव के बयान को देश और सेना का 'घोर अपमान' करार दिया.

ये भी पढ़ें- BJP मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया पहलगाम हमले के ‘आतंकियों की बहन’!

ये भी पढ़ें-  रामगोपाल यादव विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति पर बोल गए

वीडियो: मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड रहे असीम अरुण ने बताया वो कैसे इंसान थे, बोले- 'मैं समझाता कि सर ये गाड़ी...'

Advertisement