गोपाल खेमका मर्डर केस में 'मास्टरमाइंड' अशोक साव गिरफ्तार, 10 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
Ashok sao शुरुआत से ही शक के घेरे में था. पुलिस ने पुख्ता सबूत और लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. जांच में सामने आया है कि अशोक साव ने ही इस हत्या की साजिश रची थी. इसे अंजाम देने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर Umesh Yadav को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी.

गोपाल खेमका हत्याकांड (Gopal Khemka Murder Case) में पटना पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने इस हत्या के मास्टरमाइंड माने जाने वाले बिजनेस मैन अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी इस पूरे केस को सुलझाने की दिशा में अहम कड़ी मानी जा रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अशोक साव शुरुआत से ही शक के घेरे में था. पुलिस ने पुख्ता सबूत और लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. जांच में सामने आया है कि अशोक साव ने ही इस हत्या की साजिश रची थी. इसे अंजाम देने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर उमेश यादव को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अशोक साव ने उमेश यादव को 1 लाख रुपये का एडवांस पेमेंट भी कर दिया था. पुलिस ने 7 जुलाई को उमेश यादव को गिरफ्तार किया था. उसके पास से पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल बाइक, पिस्टल, 80 कारतूस, दो मोबाइल फोन और 1 लाख कैश बरामद किया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गोपाल खेमका की हत्या के लिए विकास उर्फ राजा ने उमेश यादव को हथियार मुहैया कराए थे. राजा को पुलिस ने 8 जुलाई को पटना के माल सलामी इलाके में एक एनकाउंटर में मार गिराया है.
हत्या के पीछे व्यापारिक रंजिश?गोपाल खेमका की हत्या के बाद उमेश यादव अशोक साव के फ्लैट पर रुका था.पुलिस को संदेह है कि इस हत्या के पीछे व्यापारिक रंजिश थी. और अशोक साव ने खेमका को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. अशोक साव की गिरफ्तारी से पहले तक इस मर्डर केस में पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
फिलहाल पुलिस की टीम इस मामले से जुड़े दूसरे पहलुओं की जांच कर रही है.इंडिया टुडे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 8 जुलाई की शाम को पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले का खुलासा करने वाली है.
बिहार के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की 4 जुलाई की सुबह उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से विपक्ष कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर है. बता दें कि सात साल पहले 2018 में अपराधियों ने गोली मारकर गोपाल खेमका के बेटे की हत्या कर दी थी.
वीडियो: Gopal Khemka Murder: जेल में छापेमारी, राहुल-तेजस्वी ने बिहार सरकार को घेरा