The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Asaram Bapu Documentary Cult of Fear Discovery Staffs Faces Threat of Rape Murder Supreme Court

डिस्कवरी प्लस ने रेपिस्ट आसाराम पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई, कर्मचारियों को रेप-मर्डर की धमकी मिलने लगी

Discovery+ India ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वो ऑफिस के बाहर कंपनी का आईडी कार्ड ना टांगे. सोशल मीडिया पर अपनी कंपनी का जिक्र ना करें. अकेले बाहर ना निकलें. सार्वजनिक जगहों पर Asaram या अपनी कंपनी के बारे में बात ना करें. महिला कर्मचारियों को रेप की धमकियां मिली हैं.

Advertisement
Cult of Fear Asaram Bapu
कल्ट ऑफ फियर, डिस्कवरी+ पर रिलीज हुई है.
pic
रवि सुमन
7 फ़रवरी 2025 (Published: 03:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बलात्कारी आसाराम बापू पर एक डॉक्यूमेंट्री (Asaram Documentary Controversy) आई है. नाम है- ‘कल्ट ऑफ फियर: आसाराम बापू’. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिस्कवरी प्लस ने इसे रिलीज किया है. इस प्लेटफॉर्म ने आरोप लगाया है कि उनके कर्मचारियों को धमकियां दी जा रही हैं. सोशल मीडिया पर नफरत भरे कॉमेंट्स भेजे जा रहे हैं. 

कंपनी ने कहा कि उनके मुंबई वाले ऑफिस के बाहर भीड़ जमा हो गई थी. भीड़ ने खूब हंगामा किया. पुलिस ने भीड़ पर काबू तो पा लिया लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की. मामला इतना बढ़ा की 'डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया' को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. उन्होंने कोर्ट में कहा कि उनके स्टाफ अपने ऑफिस का इस्तेमाल तक नहीं कर पा रहें. कोर्ट ने इस मामले में क्या आदेश दिया? इस पर आगे बात करेंगे लेकिन उससे पहले अभी के हालात पर नजर डाल लेते हैं.

महिलाओं को रेप की धमकी

दैनिक भास्कर ने इस मामले को रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट है कि डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने के बाद से कंपनी के लोग डरे हुए हैं. आसाराम के समर्थकों से मिल रही धमकियों के कारण कम से कम 100 कर्मचारियों ने ऑफिस आना बंद कर दिया है. कंपनी ने पहले पुलिस में शिकायत की थी. उनका कहना है कि जब मामला नहीं संभला तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया.

ये भी पढ़ें: आसाराम बापू ट्रस्ट मनोज बाजपेयी की फिल्म से खफा, लीगल नोटिस भेज दिया

कंपनी का आरोप है कि आसाराम के समर्थक इस डॉक्यूमेंट्री को प्लेटफॉर्म से हटवाने के लिए दबाव बना रहे हैं. कंपनी ने आरोप लगाया है-

  • 30 जनवरी को डिस्कवरी के मुंबई-पुणे स्थित कार्यालय में भीड़ घुस गई थी. उन्होंने हंगामा किया और तोड़-फोड़ की.
  • इसी दिन हैदराबाद, कोलकाता और बेंगलुरु वाले कार्यालय में धमकी भरे ईमेल और चिट्ठियां भेजी गईं.
  • 1 फरवरी को दिल्ली और गुरुग्राम ऑफिस के कर्मचारियों को धमकियां मिलीं. यहां भी प्रदर्शन किए गए.
  • आसाराम के महिला समर्थकों ने कंपनी के महिला कर्मचारियों को सड़कों पर रोका, गालियां दीं और रेप की धमकी दी.
  • मुंबई के कुछ कर्मचारियां का उनके घर तक पीछा किया गया. आसाराम के फॉलोवर्स ने उनसे कहा कि कंपनी पर दबाव बनवा कर डॉक्यूमेंट्री हटवाओ.
  • जिन कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर डिस्कवरी कंपनी का जिक्र किया था, उनको निशाना बनाया गया. उनको धमकियां भेजी गईं.
  • बेंगलुरु के कर्मचारियों को कहा गया कि अगर 48 घंटे में डॉक्यूमेंट्री नहीं हटी तो उनको सड़क पर दौड़ाकर पीटा जाएगा और उनकी जान ले ली जाएगी.
Discovery ने अपने स्टाफ से पहचान छिपाने को कहा

धमकियों का सिलसिला बढ़ा तो कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की. उन्होंने अपने स्टाफ से कहा कि वो ऑफिस के बाहर कंपनी का आईडी कार्ड ना टांगे. अकेले यात्रा ना करें और सोशल मीडिया पर अपनी कंपनी का जिक्र ना करें. सोशल मीडिया पर किसी कॉमेंट्स का रिप्लाई ना दें. कंपनी ने अपने स्टाफ से ये भी कहा कि वो पब्लिक प्लेस पर आसाराम या अपनी कंपनी के बारे में बात ना करें. ऐसी किसी जगह पर ना जाएं, जहां कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हों. इमरजेंसी में फंसने पर कर्मचारियों से कंपनी के हेल्पलाइन पर संपर्क करने को भी कहा गया है.

Supreme Court ने क्या कहा?

CJI संजीव खन्ना की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की. बेंच में जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन भी शामिल थे. कोर्ट ने पुलिस को ‘डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया’ को अंतरिम सुरक्षा देने का आदेश दिया. उन्होंने अधिकारियों को कंपनी की संपत्ति और कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने को कहा. 

याचिका में कहा गया कि कर्मचारियों के लिए देश में यात्रा करना मुश्किल हो गया है. अपने फैसले में उच्चतम न्यायालय ने ये भी कहा कि याचिकाकर्ता के लिए अलग-अलग राज्यों के हाई कोर्ट तक पहुंचना संभव नहीं है. इसलिए उन्होंने कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, तेलंगाना और तमिलनाडु के अधिकारियों के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किया.

नोटिस में कहा गया कि 3 मार्च, 2025 तक कोर्ट को इस संबंध में जवाब दिया जाए. इस बीच ये सुनिश्चित किया जाए कि कंपनी के लोग अपना ऑफिस इस्तेमाल कर सकें. ये भी सुनिश्चित किया जाए कि उनको शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोई धमकी ना मिले.

ये भी पढ़ें: "आसाराम की तरह..." इस नेता ने धीरेंद्र शास्त्री को जेल भेजने की बात क्यों कही?

Cult of Fear में क्या दिखाया गया है?

कंपनी ने कोर्ट में कहा,

डॉक्यूमेंट्री में आसाराम बापू के जीवन के बारे में बताया गया है. खुद को आध्यामिक नेता बताने वाले आसाराम, बलात्कार और हत्या के मामले में 2018 से आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. ये डॉक्यूमेंट्री सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारियों और अदालत में दी गई गवाही पर आधारित है. 

आसाराम फिलहाल मेडिकल ग्राउंड पर जेल से बाहर है. जिस डॉक्यूमेंट्री पर बवाल हुआ है वो डिस्कवरी प्लस पर लाइव है. उसे इस लिंक पर देख सकते हैं- कल्ट ऑफ फियर.

वीडियो: बृजभूषण शरण सिंह ने कहा NARCO Test के लिए तैयार, आसाराम का भी लिया नाम

Advertisement