गीदड़ भभकी दे रहे थे शहबाज शरीफ, ओवैसी बोले- 'बकवास नहीं, ब्रह्मोस है हमारे पास'
सिंधु जल समझौता स्थगित होने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट तमाम तरह की धमकियों के रूप में बाहर आ रही है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हों या आसिम मुनीर. अपनी गीदड़ भभकियों से बाज नहीं आ रहे हैं.
.webp?width=210)
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को नसीहत दी है कि वह फालतू की बकवास न करें. धमकी की जिस भाषा का इस्तेमाल वो कर रहे हैं, भारत पर उसका असर नहीं पड़ेगा. भारत के पास ब्रह्मोस है. दरअसल, शहबाज शरीफ ने सिंधु जल समझौते को स्थगित किए जाने पर बयान दिया था, जिसका जवाब ओवैसी ने दिया है.
बुधवार, 13 अगस्त को इस्लामाबाद में शहबाज शरीफ ने गीदड़ भभकी दी कि भारत पाकिस्तान के हक का एक बूंद भी पानी नहीं छीन सकता. अगर ऐसा करता है तो उसे ऐसा सबक सिखाएंगे कि कान पकड़ने को मजबूर हो जाएगा.
असदुद्दीन ओवैसी ने शरीफ की इस भाषा पर सिर्फ एक लाइन कही,
‘ब्रह्मोस है हमारे पास. उनको (शरीफ को) ये समझना चाहिए’
ओवैसी ने आगे कहा,
शहबाज शरीफ ने क्या कहा था?शरीफ ने खुद कहा था कि मैं स्विमिंग कॉन्स्ट्यूम में था तो मालूम चला कि 9 एयरबेस चले गए. उन्हें इस तरह की बकवास नहीं करनी चाहिए. आप एक मुल्क के वजीरे-आजम हैं. उनसे इस पद का लिहाज तो नहीं होगा लेकिन जो जबान वो इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका हम पर असर नहीं पड़ेगा. सिंधु समझौते को भारत सरकार ने स्थगित कर दिया. बजाय इसके कि अपने तौर-तरीके बदलते, आप हमें धमकी दे रहे हैं. तो भारत पर धमकी का असर कुछ नहीं होगा.
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया था. इससे पाकिस्तान में बौखलाहट है. वहां के नेता समय-समय पर भारत को धमकाने की कोशिश करते हैं. पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने तो परमाणु हमले तक की धमकी दे डाली है. इसी सिलसिले में बुधवार 13 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा,
मैं आज दुश्मन को बता देना चाहता हूं कि अगर वह पानी को रोकने की धमकी देता है तो याद रखना पाकिस्तान का एक भी बूंद पानी छीना नहीं जा सकता है. अगर ऐसे करने की कोशिश की तो याद रखना सबक सिखाया जाएगा और कान पकड़ने के लिए मजबूर हो जाओगे.
इसके पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो ने कहा था कि भारत ने सिंधु पर अतिक्रमण करने की हिम्मत की तो पाकिस्तान के लोग मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.
वीडियो: यूपी: विकलांग युवती का गैंगरेप, सुनसान सड़क पर जान बचाते भागती दिखी पीड़िता