The Lallantop
Advertisement

इस एक्सप्रेसवे पर जाने वालों को 112 रुपये में मिलेगा 'अपना घर', ये स्कीम जान ड्राइवर्स नाच उठेंगे!

इन रेस्ट एरिया में आप गाड़ी पार्क करके चैन की नींद ले सकते हैं. चाय की चुस्की ले सकते हैं. Wi-Fi में ऑफिस का कोई काम निपटा सकते हैं.

Advertisement
Apna Ghar restrooms by Indian Oil at Delhi Mumbai Expressway just at 112 rupees
रेस्ट एरिया में रुकने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ये 20 रुपये में होगा. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
9 जुलाई 2025 (Updated: 9 जुलाई 2025, 10:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अब लोगों के लिए सफर करना और मजेदार हो गया है. इस रूट से निकलने वालों लोगों के लिए इंडियन ऑयल ने हरियाणा के नूंह और राजस्थान के दौसा में ‘अपना घर’ नाम से धांसू रेस्ट एरिया लॉन्च किए हैं (Apna Ghar restrooms Delhi Mumbai Expressway). ये जगहें यात्रियों और ट्रक ड्राइवरों के लिए किसी ‘जन्नत’ से कम नहीं. जहां बस 112 रुपये में मिलेगा AC, Wi-Fi, टीवी, वॉशिंग मशीन, किचन और क्या-क्या नहीं! यानी, लंबी ड्राइव के बाद थकान मिटाने और रिफ्रेश होने का पूरा इंतजाम है.

उम्मीद जताई जा रही है कि ये रेस्ट एरिया सड़क हादसों को कम करने में भी मदद करेंगे, क्योंकि थके हुए ड्राइवरों को अब आराम की जगह मिलेगी.

1350 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है. ये दिल्ली से मुंबई तक का सफर 24 घंटे से घटाकर 12 घंटे कर देगा. अलवर के नौगांव से लेकर दौसा तक, ये हाईवे राजस्थान के 373 किलोमीटर को कवर करता है. लेकिन बात सिर्फ रफ्तार की नहीं है, बल्कि सेफ्टी और कम्फर्ट की भी है. इसी में आपकी मदद करेगा ‘अपना घर’ रेस्ट एरिया. जहां आप गाड़ी पार्क करके चैन की नींद ले सकते हैं. चाय की चुस्की ले सकते हैं. Wi-Fi में ऑफिस का कोई काम निपटा सकते हैं. और इसके बाद अगली मंजिल के लिए खुद को रिचार्ज कर रेडी-टू गो हो सकते हैं.

50 लीटर डीजल लिया तो सब फ्री!

इंडियन ऑयल का ये कदम गेम-चेंजर है. आजतक से जुड़े हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन ऑयल के एरिया मैनेजर मुकेश बैरवा ने बताया कि नूंह में 69 और 63 किलोमीटर के फासले पर ये रेस्ट एरिया मौजूद हैं. जबकि दौसा इलाके में 172 किलोमीटर पर 'अपना घर' बनाया गया है. इतना ही नहीं, कंपनी ने एक ऑफर भी रखा है, जो भी यात्री इंडियन ऑयल से 50 लीटर डीजल या पेट्रोल भरवाता है, उसे ये सुविधा फ्री में दी जाएगी.  

ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं

रिपोर्ट के अनुसार रेस्ट एरिया में रुकने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ये 20 रुपये में होगा. 80 रुपये बेड चार्ज का लगेगा. वहीं 12 रुपये GST देना होगा. यात्री ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. अगर बुकिंग में दिक्कत होती है तो मौके पर जाकर भी काम हो सकता है. आपने घबराना नहीं है. बाकी ऊपर वाला ऑफर तो मिलेगा ही.

जाते-जाते एक और बात जान लीजिए. फिलहाल इस रेस्ट एरिया में 30 लोगों के ठहरने का जुगाड़ है. जानकारी के मुताबिक हर दिन 8-10 लोग इसका लाभ ले रहे हैं. भविष्य में एक्सप्रेसवे के अन्य पड़ावों पर भी ये सुविधा शुरू की जाएगी.

वीडियो: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर वायरल वीडियो वाले मनोहर धाकड़ ने अब क्या सफाई दी है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement