The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Anand Mahindra on India Becomes 4th Largest Economy overtakes Japan NITI Aayog CEO

भारत ने जापान को पछाड़ा, बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी; आनंद महिंद्रा बोले- ‘प्रति व्यक्ति आय भी ज़रूरी’

India Becomes 4th Largest Economy: आनंद महिंद्रा ने कहा- 'भारत की अगली छलांग प्रति व्यक्ति GDP में होनी चाहिए. न कि सिर्फ़ जर्मनी से आगे निकलने में...'

Advertisement
India Becomes 4th Largest Economy
भारत के चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर आनंद महिंद्रा ने प्रतिक्रिया दी है. (फ़ोटो- AP)
pic
हरीश
26 मई 2025 (Published: 12:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर ख़ुशी जताई है. उन्होंने कहा कि जापान को पीछे छोड़ना मील का पत्थर है और एक सपने के सच होने जैसा है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भारत का अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद (GDP)4.187 बिलियन डॉलर है.

आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया. अपने पढ़ाई के दिनों को याद करते हुए उन्होंने लिखा,

जब मैं बिजनेस स्कूल में था, तो भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में जापान से आगे निकल जाना सपना जैसा लगता था. आज, वो मील का पत्थर हमने हासिल कर लिया है. हम विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गये हैं. ये कोई छोटी उपलब्धि नहीं है.

जापान को पीछे छोड़ने पर आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा,

जापान लंबे समय से एक आर्थिक महाशक्ति रहा है. उसकी प्रोडक्टिविटी असाधारण है. हमने जो प्रगति की है, वो लाखों भारतीयों की महत्वाकांक्षा और प्रतिभा का प्रमाण है. चाहे वो अलग-अलग सेक्टर्स, पीढ़ियों और इलाक़ों से क्यों ना हों.

हालांकि, आनंद महिंद्रा ने प्रति व्यक्ति आय की भी याद दिलाई. लिखा,

लेकिन जब हम जश्न मनाते हैं, तो हमें असंतुष्ट भी रहना चाहिए. क्योंकि भारत की अगली छलांग प्रति व्यक्ति GDP में होनी चाहिए. न कि सिर्फ़ जर्मनी से आगे निकलने में... भारत को आगे बढ़ते रहने के लिए लगातार आर्थिक सुधार करने की ज़रूरत है. गवर्नेंस, इंफ़्रास्ट्रक्चर, मैनुफैक्चरिंग, शिक्षा और पूंजी हर क्षेत्र में.

बता दें, सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वो कुल राशि है, जो कोई देश एक साल में चीज़ें बनाकर और सेवाएं देकर कमाता है. इससे पता चलता है कि देश की अर्थव्यवस्था कितनी बड़ी और मजबूत है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने बताया भारत ऐसे बनेगा 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी

2024 तक भारत पांचवें स्थान पर था. अब भारत ने जापान को पीछे छोड़कर चौथा स्थान हासिल किया है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अप्रैल वर्ल्ड इकनोमिक आउटलुक के अनुसार, भारत की GDP 2025 में 4.19 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. ये जापान के अनुमानित आंकड़े से थोड़ा आगे है.

प्रति व्यक्ति आय वो राशि है, जो किसी देश में हर व्यक्ति एक साल में औसतन कमाता है. ये दर्शाता है कि लोग औसतन कितना कमाते हैं. भारत की प्रति व्यक्ति आय पिछले दशक में दोगुनी हो गई है. यानी 2013-14 में 1,438 डॉलर से बढ़कर 2025 में 2,880 डॉलर हो जाने की उम्मीद है.

शनिवार, 25 मई को नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने आईएमएफ के आंकड़ों के हवाले से कुछ जानकारियां शेयर कीं. बताया कि सिर्फ़ अमेरिका, चीन और जर्मनी ही भारत से आगे हैं. उन्होंने कहा, ‘2.5 से 3 साल में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.’

वीडियो: ट्रंप की जीत से भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा?

Advertisement