The Lallantop
Advertisement

ईरान ने पैगंबर मोहम्मद के अपमान के लिए टैटू वाले सिंगर की सजा को 5 साल से बढ़ाकर सीधा मौत कर दिया

Singer Tataloo to death for blasphemy: दुनियाभर में टैटू सिंगर के नाम से मशहूर आमिर तातालू का असल नाम आमिर हुसैन मघसूदलू है. उन्होंने अपने पूरे बदन पर टैटू बनवाए हैं. 37 साल के आमिर को साल 2018 में सजा सुनाई गई थी. तब से वे तुर्की की राजधानी इस्तानबुल में छिपकर रह रहे थे.

Advertisement
amir tataloo iran court death sentence prophet muhammad
गाना सुनाने वाले ईरान के अमीर तातलू को सुनाई गई मौत की सजा. (तस्वीर:यूट्यूब का स्क्रीनशॉट)
pic
शुभम सिंह
20 जनवरी 2025 (Updated: 20 जनवरी 2025, 04:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पॉप सिंगर आमिर तातालू को ईशनिंदा के आरोप में ईरान की कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है. आमिर पर पैगंबर मोहम्मद के अपमान का आरोप लगा था. इससे पहले कोर्ट ने उनको ईशनिंदा का दोषी ठहराते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी. लेकिन अभियोजन पक्ष के आपत्ति जताने के बाद केस की दुबारा सुनवाई हुई.

फैसला अंतिम नहीं, चुनौती देने का है स्कोप

ईरान के स्थानीय अखबार ‘Etemad’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने कहा, “आमिर तातालू को पहले पांच साल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन अभियोजक की तरफ से आपत्ति दर्ज किए जाने के बाद मामले को फिर से खोला गया. जांच हुई. पैगंबर मोहम्मद के अपमान का आरोप सही पाया गया और आमिर को मौत की सज़ा सुना दी गई.”

हालांकि, कोर्ट ने कहा कि यह अंतिम फैसला नहीं है और इस फैसले को चुनौती दी जा सकती है.

यह भी पढ़े:सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि मामले में दी बड़ी राहत, अमित शाह को बताया था हत्या का आरोपी

वेश्यावृति को बढ़ावा देने के भी लगे हैं आरोप

दुनियाभर में टैटू सिंगर के नाम से मशहूर आमिर तातालू का असल नाम आमिर हुसैन मघसूदलू है. उन्होंने अपने पूरे बदन पर टैटू बनवाए हैं. 37 साल के आमिर को साल 2018 में सजा सुनाई गई थी. तब से वे तुर्की की राजधानी इस्तानबुल में छिपकर रह रहे थे. उसके बाद दिसंबर 2023 में तुर्की की पुलिस ने आमिर को ईरान के हाथों सौंप दिया. इसके बाद से वे ईरान में हिरासत में रह रहे हैं.

तातालु के खिलाफ ‘वेश्यावृत्ति’ को बढ़ावा देने के भी आरोप लगे थे. इस मामले में उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा उनके ऊपर ईरान के खिलाफ दुष्प्रचार करने के भी आरोप लगे हैं.

आमिर रैप और पॉप के अलावा आर एंड बी के कंपोजिशन के लिए मशहूर हैं. उन्होंने साल 2017 में रूढ़िवादी विचारों वाले ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के साथ एक टेलीविजन प्रोग्राम में शिरकत की थी. कहा जाता है कि दोनों के बीच ‘अजीब’ सी बहस भी हुई थी. आमिर तातालू ने साल 2015 में ईरान के परमाणु कार्यक्रम के समर्थन में ‘Nuclear Energy’ नाम से एक गाना भी बनाया था. इस गाने में वे ईरानी सैनिकों के साथ नज़र आए थे.

वीडियो: 'लाइफ का सबसे महंगा गिफ्ट मुझे शाहरुख खान ने दिया...', फराह खान ने और क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement