The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Amethi: Woman Gone With Lover After Getting First Installment of PM Awas Yojana

यूपी: PM आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही प्रेमी संग गायब हुई महिला, अफसर परेशान

यूपी के अमेठी में पहली किस्त के 40 हजार रुपये मिलते ही महिला घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई. इसकी सूचना जब प्रशासन को मिली तो उसने महिला के खिलाफ नोटिस जारी किया. साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं.

Advertisement
Amethi: Woman Gone With Lover After Getting First Installment of PM Awas Yojana
महिला के घर पर लटका ताला (फोटो- आजतक)
pic
अभिषेक कुमार त्रिपाठी
font-size
Small
Medium
Large
31 जुलाई 2025 (Updated: 31 जुलाई 2025, 04:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सरकारी योजनाएं लोगों की जरूरत के लिए लाई जाती हैं. लेकिन गाहे-बगाहे इनके गलत इस्तेमाल की खबरें भी सामने आती रहती हैं. ताजा मामला यूपी के अमेठी से आया है. यहां एक महिला को PM आवास योजना की पहली किस्त जारी हुई थी. दावा किया जा रहा है कि पहली किस्त के 40 हजार रुपये मिलते ही महिला घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई. इसकी सूचना जब प्रशासन को मिली तो उसने महिला के खिलाफ नोटिस जारी किया. साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेठी के रेभा गांव की है. यहां की रहने वाली उतरा कुमारी की साल 2013 में राम सजीवन नाम के शख्स से शादी हुई थी. लेकिन साल 2023 में बीमारी के चलते राम जीवन का देहांत हो गया. इसके बाद महिला ने विधवा योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास के लिए अप्लाई किया. आवेदन स्वीकार भी हुआ. योजना के तहत बीते दिनों महिला के खाते में विभाग ने पीएम आवास योजना की 40 हजार रुपये की पहली किस्त भेजी.

रिपोर्ट में दावा किया गया किस्त की रकम मिलते ही महिला अपने तीन बच्चों को लेकर अपने प्रेमी के साथ चली गई. वह कहां गई, अब तक इसका पता नहीं चल पाया है. महिला के घर पर ताला लगे महीनों बीत चुके हैं. आसपास के लोगों को भी महिला के पते की जानकारी नहीं है.

दूसरी तरफ महिला के लापता होने के बाद से ही गांव में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय अधिकारी महिला और उसके प्रेमी की तलाश में जुटे हैं. लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. BDO बृजेश सिंह ने कहा, 

एक महिला द्वारा आवास का पैसा पाने के बाद प्रेमी के साथ भाग जाने का मामला सामने आया है. महिला के खिलाफ नोटिस जारी कर जांच की जा रही है, जो भी जांच में सामने आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट में गांव के लोगों के हवाले से दावा किया गया है कि पति की मौत के बाद से ही महिला का एक शख्स के साथ प्रेम-प्रसंग था. यह शख्स उससे मिलने घर भी आया करता था. परिवार के लोगों ने कई बार इसका विरोध भी किया. पुलिस से भी शिकायत की गई. लेकिन दोनों नहीं माने और संबंध जारी रखे.

वीडियो: दिल्ली कंझावला एक्सीडेंट में स्कूटी पर बैठी दूसरी लड़की क्यों चुप थी, क्यों भागी, सब सामने आया!

Advertisement