The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • america releases indian illegal immigrants deportation video horrifying handcuffs on hands chains on feet usa

भारतीय प्रवासियों को अमेरिकी सैन्य विमान में चढ़ाने का वीडियो सामने आया, म्यूजिक भी डाला है

Indians Deportation Video: अमेरिका की बॉर्डर पेट्रोल एंजेसी ने साफ संदेश दिया है कि अगर कोई गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में आया, तो उसे वापस भेज दिया जाएगा. जारी किए गए वीडियो में US एयरफोर्स के C-17 कार्गो प्लेन में सवार अवैध भारतीय अप्रवासियों से बरती गई सख्ती साफ झलकती है.

Advertisement
US Deportation Video
अमेरिका ने 104 अवैध अप्रवासियों को C-17 मिलिट्री प्लेन से भारत भेजने का वीडियो जारी किया. (PTI)
pic
मौ. जिशान
6 फ़रवरी 2025 (Published: 06:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के नए राष्ट्रपति Donald Trump के आदेशों पर अमल कितना खौफनाक हो गया है, इसकी बानगी हाल ही में सामने आए एक वीडियो में देखी जा सकती है. कल ही अमेरिकी वायुसेना के C-17 कार्गो प्लेन से 104 अवैध प्रवासियों को भारत लाया गया. लेकिन जिस तरह उन्हें लाया गया, वो कई लोगों के लिए सदमा देने वाला है. यूएस बॉर्डर पेट्रोल (USBP) के चीफ ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इन लोगों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीर बंधी साफ नजर आ रही है.

ट्रंप प्रशासन जिस तरह से अवैध प्रवासियों को उनके देश डिपोर्ट कर रहा है, उस तरीके पर दुनिया भर में सवाल उठ रहे हैं. USBP चीफ माइकल डब्ल्यू बैंक्स ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर 24 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने कहा, “गैरकानूनी प्रवासियों को सफलतापूर्वक भारत भेज दिया गया है.”

USBP चीफ के मुताबिक, मिलिट्री ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हुए यह अब तक की सबसे लंबी दूरी की डिपोर्टेशन फ्लाइट थी. माइकल कहते हैं कि यह कार्रवाई इमिग्रेशन कानूनों पर अमल को लेकर हमारे कमिटमेंट को दर्शाती है.

अमेरिकी बॉर्डर गश्ती दल के मुखिया ने वीडियो शेयर करते हुए यह भी लिखा है कि अगर आप गैरकानूनी तरीके से अमेरिका आए, तो वापस भेज दिया जाएगा. अब किस तरह वापस भेजा जाएगा, वो आप वीडियो में देख सकते हैं. 

इस वीडियो को देर रात के अंधेरे में फिल्माया गया है. इसकी शुरुआत में ही राष्ट्रप्रेम जगाने वाला म्यूजिक बजता है. अमेरिकी वायुसेना के C-17 कार्गो प्लेन का पिछला दरवाजा खुलता है, जिसमें अवैध प्रवासियों की लंबी लाइन पैरों में जंजीर और हाथों में हथकड़ी के साथ चढ़ती है. यूएस आर्मी के जवान भी इस विमान में सवार होते दिखते हैं.

वीडियो में भारतीय प्रवासियों के हाथों में बंधी हथकड़ियों और पैरों में बंधी जंजीरों पर फोकस है. साथ ही बैकग्राउंड में ड्रैमेटिक म्यूजिक भी डाला गया है. ये सब प्रोपेगैंडा का हिस्सा भी हो सकता है जिसका मकसद अमेरिकी नागरिकों, खास तौर पर ट्रंप समर्थकों गर्व महसूस कराना है. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर आरोप लगते रहे हैं कि उनकी पॉलिटिक्स उग्र राष्ट्रवाद से प्रभावित है. उनके चुनावी कैंपेन का सबसे चर्चित नारा 'Make America Great Again' इसकी सबसे बड़ी बानगी है.

राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने साफतौर पर अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करने की कसम खाई थी. सरकार बनने के बाद अवैध प्रवासियों को निकालने के लिए अमेरिका वायुसेना के विमानों का इस्तेमाल करके ट्रंप ने अपनी इमिग्रेशन पॉलिसी को लेकर सख्त संदेश दिया है.

वीडियो: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए प्रवासी भारत पहुंचे, संसद में मोदी सरकार पर भड़के कांग्रेस सांसद

Advertisement