The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Aligarh minor student from minority community forced to urinate on pakistan flag

अलीगढ़ में 15 साल के बच्चे को कॉलर पकड़ घसीटा, पाकिस्तान के झंडे पर करवाया पेशाब

अलीगढ़ में 15 साल के बच्चे से पाकिस्तान के झंडे पर पेशाब करवाने का मामला सामने आया है. बच्चे ने जमीन पर चिपके पाकिस्तानी झंडे को उठा लिया था. जानते हैं, क्या है मामला

Advertisement
Aligarh student
बच्चे को पाकिस्तान के झंडे पर पेशाब करने के लिए मजबूर किया गया (X)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
29 अप्रैल 2025 (Published: 01:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अलीगढ़ में अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले नाबालिग लड़के को पाकिस्तान के झंडे पर पेशाब करने के लिए मजबूर किया गया. उसे ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने को कहा गया. इतना ही नहीं, उसे कॉलर पकड़कर घसीटा भी गया. जिस बच्चे के साथ कथित तौर पर ये हरकत की गई, वह सिर्फ 15 साल का है. क्लास 9 में पढ़ता है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. बच्चे से पूरी घटना जानने के लिए उसे थाने बुलाया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अलीगढ़ में सोमवार को अल्पसंख्यक समुदाय का 15 साल का एक बच्चा स्कूल से घर लौट रहा था. इस दौरान कथित तौर पर एक दक्षिणपंथी समूह के कुछ लोगों ने उसका कॉलर पकड़कर उसे घसीटा. उसे पाकिस्तान के झंडे पर पेशाब करने के लिए मजबूर किया. इतना ही नहीं, कथित तौर पर बच्चे को जबरन ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने के लिए कहा गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

आरोप है कि ये घटना एसपी सिटी दफ्तर के पास ही हुई है, जहां पुलिस के लोग भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया.  एसपी (अलीगढ़ सिटी) मृगांक शेखर पाठक ने कहा, 

हमने मामले का संज्ञान लिया है. इसकी जांच की जा रही है. लड़के को सारी डिटेल देने के लिए बुलाया गया है और उसकी शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधिकारी ने बताया, 

घटना दोपहर 2 से 3 बजे के बीच रसूलगंज में हुई. लड़का स्कूल से लौट रहा था. दक्षिणपंथी ग्रुप के कुछ लोगों ने पहलगाम हमले के विरोध में शहर में 'बंद' की घोषणा की थी. ऐसा लगता है कि लड़के ने प्रदर्शन के दौरान जमीन पर चिपकाए गए पाकिस्तानी झंडों में से एक उठा लिया. इससे प्रदर्शनकारी भड़क गए.

उन्होंने बताया कि इसके बाद उनमें से एक व्यक्ति ने उसका कॉलर पकड़ा और सड़क पर पाकिस्तानी झंडा फिर से चिपकाने के लिए कहा. इतना ही नहीं, बच्चे से झंडे पर पेशाब करवाया. उससे नारे लगवाए और हाथ जोड़कर माफी मांगने के लिए भी मजबूर किया. 

पीड़ित लड़का एक दिहाड़ी मजदूर का बेटा है. लोगों को उसने बताया, ‘मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है. मैं अपने दोस्तों के साथ जा रहा था. उन्होंने मुझे बताया कि सड़क पर कुछ चिपका है. इसलिए, मैंने उसे उठा लिया.’

वीडियो: नीचे बैठ जाओ..., 22 अप्रैल के वीडियो में क्या दिखा?

Advertisement