The Lallantop
Advertisement

AIIMS में सोना और कैश चुराने वाली महिला गिरफ्तार, डॉक्टर का कोट पहनकर घूमती थी

Delhi Police ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है, उसे ज्वेलरी का शौक है. आरोप है कि इस शौक को पूरा करने के लिए महिला ने AIIMS हॉस्टल से गोल्ड और नकदी चुराई.

Advertisement
AIIMS
AIIMS में महिला ने गोल्ड और नकदी चुराई. (India Today)
pic
मौ. जिशान
4 अप्रैल 2025 (Published: 10:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में ज्वेलरी और पैसे चुराने की आरोपी महिला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला एक लैब टेक्निशियन है और गाजियाबाद में रहती है. AIIMS के हॉस्टल में सोने की ज्वेलरी और नकदी चोरी होने की शिकायत मिली थी. CCTV फुटेज में एक महिला को डॉक्टर का कोट पहनकर हॉस्टल में घूमते देखा गया. पुलिस ने तफ्तीश के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.

इंडिया टुडे से जुड़े अमरदीप सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने गिरफ्तार महिला के पास से चुराई गई ज्वेलरी और कैश बरामद किया है. वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी महिला B.Sc और मेडिकल लैबोरेटरी टेक्निशियन का डिप्लोमा कर चुकी है. वो गाजियाबाद के बृज विहार की रहने वाली है. डीसीपी ने बताया कि महिला ने पैसों की जरूरत के चलते चोरी की है. वो AIIMS की कर्मचारी भी नहीं है.

पुलिस ने जानकारी दी कि महिला के पास से दो गोल्ड चेन, एक गोल्ड रिंग, एक जोड़ी गोल्ड ईयर रिंग, एक गोल्ड ब्रेसलेट, 4,500 रुपये कैश और 522 मलेशियन रिंगिट करेंसी (लगभग 10,000 रुपये) बरामद हुई है.

चोरी की वारदात 27 मार्च को हुई थी. एक लेडी डॉक्टर ने हौज खास थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. बताया गया कि एम्स हॉस्टल के रूम में वारदात को अंजाम दिया गया. एसएचओ हौज खास का काम देख रहे एसीपी राजेंद्र प्रसाद, एम्स अस्पताल चौकी इंचार्ज दीपेंद्र, एसआई बिशन, एएसआई रमेश, हेड कांस्टेबल मुकेश, कॉन्स्टेबल दीक्षा की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की.

हॉस्टल कैंपस में लगे लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस टीम इस महिला आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई. पता चला वो सफेद कोट पहनकर हॉस्टल पहुंची. ये डॉक्टर के सफेद कोट जैसा था, जिसे पहनकर आरोपी महिला को हॉस्टल की गैलरी में अलग-अलग कमरों में जाते हुए देखा गया. उसको पकड़ने के लिए सादी वर्दी में पुलिस टीम की तैनाती की गई. डॉक्टर जैसा सफेद कोट पहनी हुई महिला जब स्कूटी से बाहर निकली तो उस स्कूटी की डिटेल निकाली गई. पता चला कि स्कूटी गाजियाबाद के पते पर रजिस्टर्ड है. पुलिस टीम ने वहां छापा मारा और उसे पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं.

महिला ने बताया कि उसे ज्वेलरी से बहुत ज्यादा लगाव है, लेकिन उसे खरीदने के लिए उसके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे. वो मेडिकल लाइन की पढ़ाई कर चुकी है. 2023 में वो AIIMS कैंपस आई थी, तो उसे याद था कि हॉस्टल में रहने वाले डॉक्टरों का रूम आमतौर पर अनलॉक रहता है. फिर उसने यहां से ज्वेलरी चोरी करके अपना शौक पूरा करने का प्लान बनाया. सिक्योरिटी गार्ड को शक ना हो इसके लिए उसने डॉक्टर का कोट पहना.

वीडियो: Punjab Police की महिला कॉन्स्टेबल ड्रग्स तस्करी में सस्पेंड, Thar से क्या करती थी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement