The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ahmedabad man Dog tied to bike and dragged on road video viral

बेजुबान से क्रूरता, कुत्ते को बुरी तरह पीटा, फिर बाइक से बांधकर कई किमी तक घसीटा

Ahmedabad Police ने बताया कि आरोपी ने पहले कुत्ते की पिटाई की, फिर बाइक के पीछे बांधकर काफी दूर तक सड़क पर घसीटा. इस घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
ahmedabad man Dog tied to bike and dragged on road video viral
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अतुल तिवारी
font-size
Small
Medium
Large
24 अगस्त 2025 (Published: 06:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक शख्स ने कुत्ते को अपनी बाइक से बांधकर सड़कों पर घसीटा. इस घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले कुत्ते की पिटाई की, फिर बाइक के पीछे बांधकर काफी दूर तक सड़क पर घसीटा.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान रमेश पटेल के तौर पर हुई है. जिसने एक कुत्ते को सड़क पर घसीटकर प्रताड़ित किया. इस भयावह कृत्य का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. विचलित करने वाले इस वीडियो में एक असहाय कुत्ते को सड़क पर घसीटते हुए दिखाया गया है. इसके बाद आरोपी ने गंभीर रूप से घायल कुत्ते को एक पुल के नीचे छोड़ दिया.

हालांकि, हमले का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. साथ ही कुत्ते की हालत को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने आरोपी रमेश के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के साथ-साथ BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है. जब सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों से जुड़े अपने पिछले आदेश में संशोधन किया. कोर्ट ने कहा कि आवारा कुत्तों को नसबंदी के बाद सड़कों पर छोड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: कुत्ते को जंजीर में बांधकर बाइक से दौड़ाया, लोगों ने रोका तो भी न रुके, वीडियो आने के बाद केस दर्ज

इससे पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां तीन नाबालिग लड़कों ने एक कुत्ते को बाइक के पीछे बांधकर सड़क पर दौड़ाया था. मामला सामने आने के बाद पशु कल्याण संगठन ‘आसरा’ (AASRA) ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

एक राहगीर ने इस घटना को अपने फोन में कैद कर लिया. उसने बाइक सवार लड़कों को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई परवाह नहीं की. वीडियो में यह भी देखा गया कि तीनों लड़के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी कर रहे थे. वे बिना हेलमेट के थे और एक ही बाइक पर सवार थे.

वीडियो: कुत्ता मिड डे मील चाट गया, स्कूल ने बच्चों को खिलाया तो हाईकोर्ट ने लपेट दिया

Advertisement