The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • A Naxalite with a reward of Rs 5 lakh on his head was killed In Jharkhand

लातेहार मुठभेड़: 5 लाख का इनामी नक्सली मारा गया, 10 लाख का इनामी भी गिरफ्तार

Latehar Naxal Encounter: 25 मई की रात को शुरू हुई मुठभेड़ 26 मई की सुबह तक जारी रही. पुलिस ने 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली कुंदन खेरवार गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
A Naxalite with a reward of Rs 5 lakh on his head was killed In Jharkhand
महुआडांड़ थाना इलाके के करमखाड़ में हुई थी मुठभेड़. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
26 मई 2025 (Published: 12:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

झारखंड पुलिस ने मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली को मारने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक मारे गए नक्सली पर 5 लाख रुपये का इनाम (5 lakh bounty Naxal killed) रखा गया था. नक्सली का नाम मनीष यादव है. उसके अलावा 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ महुआडां थाना इलाके के करमखाड़ में हुई थी. 25 मई की रात को शुरू हुई मुठभेड़ 26 मई की सुबह तक जारी रही. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली मनीष यादव को मार गिराया. इसके अलावा 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली कुंदन खेरवार को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंः बसवराज: एक करोड़ का इनामी नक्सली, जिसने लिट्टे से ली थी ट्रेनिंग!

पलामू के पुलिस DIG वाई. एस. रमेश ने बताया,

लातेहार पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर मनीष यादव अपने दस्ते के साथ महुआडांर थाना इलाके के दौना और करमखाड़ के बीच जंगल से गुज़र रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई. इसके बाद नक्सलियों को घेरने के लिए अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सली कमांडर मनीष यादव मारा गया.

पुलिस ने मौके से दो एक्स.95 ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद की है. इसके अलावा, पुलिस की ओर से आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. यह घटना झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के प्रमुख पप्पू लोहरा और सब-जोनल कमांडर प्रभात गंझू को मुठभेड़ में मार गिराने के दो दिन बाद हुई है. पप्पू लोहरा पर 10 लाख रुपये और प्रभात पर पांच लाख रुपये का इनाम था. 

यह भी पढ़ेंः आजादी के बाद 77 साल बाद इन 17 गांवों को मिली बिजली, इतना वक्त लगने में नक्सलियों का भी हाथ

इससे पहले 21 मई को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में फिर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को मार गिराया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसकी पुष्टि की थी. इस मुठभेड़ में माओवादियों का टॉप लीडर नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज को मार गिराया गया था. उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था. 

वीडियो: 32 साल पुरानी दुश्मनी, सीबीआई दफ्तर के बाहर ASI पर तीर से हमला

Advertisement