The Lallantop
Advertisement

रील के लिए चलते ट्रक का स्टीयरिंग 10 साल के बच्चे को थमा दिया, वीडियो से बवाल

बच्चा फुल टी-शर्ट और पैंट पहने हुए बड़ा ट्रक चला रहा है. उसका पूरा ध्यान सड़क की तरफ होता है. वह तेजी से ट्रक के गियर बदलते दिखता है.

Advertisement
10 year old drives truck video sparks outrage and concern
हाइवे पर तेजी से ट्रक दौड़ाता नजर आया छोटा बच्चा. (तस्वरी-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
14 जुलाई 2025 (Updated: 14 जुलाई 2025, 10:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश में गाड़ी चलाने की निर्धारित उम्र 18 साल है. तभी ड्राइविंग लाइसेंस बनाता है. लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी चलाना सीखने की बात छोड़ दीजिए एक बच्चे का वीडियो वायरल है जो ट्रक चलाता नज़र आ रहा है. वीडियो में एक 10 से 12 साल का बच्चा तेजी से ट्रक दौड़ाता दिख रहा है. इस बात में कोई शक नहीं हैं कि यह किसी हादसे को दावत देने जैसा है. लेकिन सवाल ये भी है कि जिम्मेदारी किसकी थी. आखिर इतना बड़ा जोखिम इस बच्चे को किसने लेने दिया और इतनी छोटी उम्र में इतना बड़ा ट्रक किसने सौंपा?

वीडियो में दिख रहा है कि मासूम-सा बच्चा फुल टी-शर्ट और पैंट पहने हुए बड़ा ट्रक चला रहा है. उसका पूरा ध्यान सड़क की तरफ होता है. वह तेजी से ट्रक के गियर बदलते दिखता है. इस वीडियो में एक दूसरा वीडियो भी मर्ज किया गया है, जिसे दूर से रिकॉर्ड किया गया है. इसमें वह दूर से हाथ हिलाते हुए बाय करता नजर आता है.

अब इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट करते नजर आ रहे हैं. @MilanAr नाम के यूज़र ने आश्चर्य से लिखा, "यह बहुत डरावना है. जरूरत पड़ने पर ब्रेक कैसे लगाएगा?"

मिस्टर सेलर ने बच्चे की तारीफ करते हुए कॉमेंट किया, "बहुत बढ़िया ड्राइवर है. मुझे उम्मीद है कि सरकार से उसे गोल्ड मेडल पुरस्कार मिलेगा."

आलोक बागची ने सुझाव देते हुए लिखा, "इस गाड़ी को जब्त कर लिया जाए. उसके माता-पिता को भी जेल में डालना चाहिए."

हालांकि, बच्चे का इस तरह से ट्रक चलाते हुए यह पहला वीडियो नहीं है. सोशल मीडिया पर इस तरीके से कई अन्य वीडियो भी दिखे हैं. 'छपरा जिला' नाम के एक X यूज़र ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक छोटा बच्चा हाईवे पर ट्रक चलाता नजर आ रहा है. वह विक्ट्री साइन भी दिखाता है. ट्रक चलाते हुए वह काफी खुश और झूमता दिखता है.

इसके पहले साल 2021 में एक वीडियो सामने आया. जिसमें जींस और बनियान पहने छोटा बच्चा मिनी ट्रक चलाता दिख रहा है. वहीं पास में बैठा व्यक्ति वीडियो बनाता रहता है.

बच्चों की ऐसी हरतें हादसों को न्योता देती है. इनके अभिभावकों को इसका ध्यान रखना चाहिए. आपका इस तरह की वीडियो पर क्या है मानना? हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं.  

वीडियो: राष्ट्रकवि दिनकर के गांव पहुंची लल्लनटॉप टीम, गिरिराज सिंह, PM मोदी पर क्या बोली जनता?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement