सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे कि आजकल 30 की उम्र में भी घुटनों, जोड़ोंमें दर्द क्यों होने लगा है. इससे बचने के लिए रोज़ की कौन-सी गलतियां अवॉयड करनीचाहिए. अपनी आदतों और खान-पान में किस तरह के बदलाव करने चाहिए. और, जोड़ों मेंदर्द का इलाज क्या है. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, कई देशों में फैल रहासुपर फ्लू, हम कैसे बचें? दूसरी, सुबह खाली पेट कॉफी इसलिए नहीं पीनी चाहिए. वीडियोदेखें.