एक बार घुटने में चोट लग जाए, तो क्या वो कभी ठीक नहीं होती? यही जानेंगे सेहत के इस एपिसोड में. डॉक्टर से समझेंगे कि क्या वाकई ऐसा होता है. अगर हां, तो क्यों. इसके क्या कारण हैं. ये भी पता करेंगे कि किस तरह की चोट गंभीर हो सकती है. अगर घुटने में चोट लग जाए, तो तुरंत क्या करना चाहिए? साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, किसी के याद करने पर आती हैं हिचकियां? दूसरी, बारिश के मौसम में फ्रिज हर दो हफ़्तों में क्यों साफ़ करें? वीडियो देखें.