जिन लोगों की कभी कोई सर्जरी हुई है, उन्हें याद होगा. सर्जरी के लिए हमेशा खालीपेट बुलाया जाता है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे, सर्जरी से पहले कुछखाने-पीने क्यों नहीं दिया जाता? अगर सर्जरी से पहले कुछ खा-पी लिया तो क्या होगा?क्या पानी और चाय भी नहीं पी सकते? और फास्टिंग का ये रूल क्या हर सर्जरी पर लागूहोता है? देखें वीडियो.