हम एक ही फ़िल्म या शो बार-बार क्यों देखते हैं, ये जानेंगे सेहत के इस एपिसोड में.डॉक्टर से समझेंगे, ऐसा करने पर हमें सेफ़ और अच्छा क्यों महसूस होता है. इसके पीछेक्या साइकोलॉजी है. कौन लोग ऐसा ज़्यादा करते हैं. कब इस पर ध्यान देना ज़रूरी होजाता है और इस लूप से बाहर कैसे निकलें. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली,ओज़ेम्पिक जैसी दवाओं पर WHO की नई गाइडलाइंस क्या हैं? दूसरी, एयर फ्रायर में खानाऔर हेल्दी बनाने की 3 टिप्स जानिए. वीडियो देखें.