कभी-कभी फ्लू की वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोगों को फ्लू हो जाता है. सेहत के इसएपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी फ्लू क्यों हो जाता है.फ्लू की वैक्सीन काम कैसे करती है. अगर फ्लू हो जाए तो इसका इलाज क्या है. साथ ही,दो बातें और पता करिए. पहली, Johnson & Johnson के बेबी पाउडर से कैंसर? दूसरी,इम्यूनिटी मज़बूत बनाने के लिए क्या खाएं? वीडियो देखें.