सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से समझेंगे कि डोपामीन क्या होता है. ये शरीर मेंकहां बनता और ये शरीर के लिए बनना क्यों ज़रूरी है. डोपामीन एडिक्शन क्या होता है.डोपामीन एडिक्शन के क्या साइड इफ़ेक्ट हैं. सबसे ज़रूरी, इस एडिक्शन से छुटकारा कैसेपाएं. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, क्या हेली गुब्बी ज्वालामुखी फटने काअसर दिल्ली वाले लंबा झेलेंगे? दूसरी, सर्दियों में ज़रूर खाएं ये 3 हरी पत्तेदारसब्ज़ियां. देखें वीडियो.